---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘जान भी जा सकती है…’, KBC 17 में आए पावर लाइन टेक्नीशियन ने बताए काम के चैलेंज, तो हैरान हुए Big B, कही ये बात

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 17वें सीजन को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है, जो बेहद इमोशनल है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 4, 2025 22:31
KBC 17
KBC 17. image credit- instagarm

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है. इस बीच शो के एपिसोड में पावर लाइन टेक्नीशियन सोनू सिंह नजर आने वाले हैं. अपकमिंग एपिसोड में सोनू अपनी कहानी बताएंगे और इस दौरान कोई भी इमोशनल हो सकता है क्योंकि जब वो अपने जीवन के संघर्ष को बताते हैं, तो खुद बिग बी भी हैरान रह जाते हैं. इसकी झलक शो के प्रोमो में देखने को मिली है.

टेक्नीशियन ने बताई स्टोरी

दरअसल, सोनी लिव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शो के इस प्रोमो वीडियो को शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि शो के अगले कंटेस्टेंट सोनू सिंह नजर आ रहे हैं. सोनू अपने बारे में बताते हुए कहते हैं कि हमारा काम बहुत ही डेंजर है. लाइनों को मेंटेंन करना और पोल पर चढ़ना. पता नहीं कब करंट लग जाए. इसके बाद प्रोमो में सोनू की वाइफ नजर आती हैं, जो कहती हैं कि इनका काम बहुत ही रिस्की है.

बेहद इमोशनल है सोनू की कहानी

प्रोमो में सोनू की वाइफ कहती हैं कि काम पर जाते हैं, तो डर लगा रहता है. जब तक घर नहीं आते, तब तक बहुत ही डर लगता है. इसके बाद प्रोमो में सोनू के पिता नजर आते हैं, जो कहते हैं कि वो हमारे घर का वो पिलर है, जो टूट गया, तो उसके बिना पूरा घर ही बिखर जाएगा. इसके बाद प्रोमो में खुद सोनू नजर आते हैं और कहते हैं कि अगर मैं ये काम नहीं करूंगा, तो कौन करेगा? इसके बाद वो इमोशनल हो जाते हैं.

मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा?- सोनू

इस प्रोमो में आगे अमिताभ बच्चन नजर आते हैं, जो कहते हैं कि आप हर रोज अपनी जान पर खेलकर जाते हैं. आपने कहा कि मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा? ये बहुत बड़ी बात होती है. फिर सोनू कहते हैं कि हमारे पास सेफ्टी तो होती है, लेकिन जब हम लाइन पर काम करते हैं ना सर, तो भी हमें डर रहता है कि हमारे साथ कोई हादसा ना हो जाए या फिर करंट लग जाए.

क्या बोले बिग बी?

सोनू ने आगे कहा कि अगर हमें थोड़ा भी करंट लग गया, तो हम पोल से नीचे गिर सकते हैं और फिर हाथ-पैर टूट सकता है या सिर भी फूट सकता है और हमारी जान भी जा सकती है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने सोनू से पूछा कि क्या कभी ऐसा हुआ है? इस पर सोनू कहते हैं कि हां, मुझे चार-पांच बार करंट लग चुका है. ये सुनकर बिग बी हैरान हो जाते हैं. इसके आगे बिग बी ने कहा कि सोनू सिंह जी आप बहुत ही नेक काम कर रहे हैं. ना सिर्फ समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए.

यह भी पढ़ें- क्या टलेगी The Raja Saab की रिलीज? Prabhas की फिल्म पर आया मेकर्स का बयान

First published on: Nov 04, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.