Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘Alia Bhatt इंस्टाग्राम पर किससे बात करती हैं?’, पॉपुलर यूट्यूबर ने अकाउंट चुराने पर कही बड़ी बात

Elvish Yadav on Actress Alia Bhatt: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम के बारे में बड़ा बयान दिया है।

आलिया भट्ट
Elvish Yadav on Actress Alia Bhatt: पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एल्विश यादव ने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम को लेकर बड़ी बात कही, साथ ही उन्होंने अपनी एक ख्वाहिश भी बताई। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर बोले एल्विश 

इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए एल्विश यादव ने आलिया भट्ट का जिक्र किया। दरअसल एल्विश यादव से पूछा गया था कि अगर उन्हें किसी बॉलीवुड सेलेब का इंस्टाग्राम अकाउंट चुराना पड़े तो वो कौन होंगी, इस सवाल के जवाब में एल्विश ने कहा कि वो आलिया भट्ट का अकाउंट चुराना चाहेंगे। एल्विश ने आगे कहा कि मैं भी तो देखूं कि आलिया किससे इंस्टाग्राम पर बात करती हैं। एल्विश जानना चाहते हैं कि आलिया इंस्टाग्राम पर क्या करती हैं, इसलिए वो उन्हीं का अकाउंट चुराना चाहेंगे।

'प्लेग्राउंट सीजन 4' जीते हैं एल्विश 

हाल ही में रिएलिटी शो प्लेग्राउंड सीजन 4 के विजेता गौरव सिंह बने हैं, जिन्हें एल्विश यादव मेंटर कर रहे थे। इस शो में एल्विश ने उनके को-मेटंर उर्फी जावेद और मुनव्वर फारूकी को हराया था। एल्विश यादव इस वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आए थे। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और मामलों को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं।

'बिग बॉस 18' भी फॉलो कर रहे हैं यूट्यूबर 

एल्विश यादव अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं। वो इंटरनेट पर वायरल होने वाले कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं। हाल ही में बिग बॉस 18 में अपने दोस्त रजत दलाल का सपोर्ट करते हुए एल्विश ने कंटेस्टेंट एलिस कौशिक को अपने व्लॉग में फटकार लगाई थी। एल्विश ने कहा था कि एलिस आखिर कैसे वूमेन कार्ड का इस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। वो कैसे एक टास्क के दौरान खुले में बोल रही हैं कि वो वूमेन हैं इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं लगा सकता है। एल्विश यादव के इस वीडियो पर उन्हें उनके फैंस द्वारा भी खूब सपोर्ट मिला था और एलिस को जमकर बैश किया गया था। अपने इस बयान को लेकर एलिस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं। यह भी पढ़ें: Mathira Khan के MMS से इंटरनेट को आया बुखार, एक्ट्रेस ने प्राइवेट वीडियो पर दिया रिएक्शन


Topics:

---विज्ञापन---