---विज्ञापन---

यूट्यूब के नौटंकी किंग Rampat Singh Bhadauria का निधन, डबल मीनिंग शब्दों में हासिल थी महारत

Rampat Singh Bhadauria Passed Away: मशहूर नौटंकी आर्टिस्ट का निधन हो गया है। उन्हें यूट्यूब की दुनिया में खूब पसंद किया जाता था। अब इस दुखद खबर से उनके फैंस को बड़ा दुख पहुंचा है। उनकी डबल मीनिंग नौटंकी को कई साल से पसंद किया जा रहा था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 7, 2024 13:51
Share :
Rampat Singh Bhadauria Passed Away
Rampat Singh Bhadauria Passed Away

Rampat Singh Bhadauria Passed Away: नौटंकी एक समय पर मनोरंजन का सबसे अहम जरिया हुआ करती थी। टीवी और फिल्मों से पहले नौटंकी करके ही लोगों को एंटरटेन किया जाता था। लेकिन अब इसकी जगह सिनेमा ने ले ली है। ऐसे में बेहद कम जगह बची हैं जहां आज भी ये आर्ट देखने को मिलती है। बात अगर नौटंकी आर्टिस्ट की करें वो भी बेहद कम रह गए हैं। इसी बीच एक दुखद खबर आई है। अब दुनिया के एक मशहूर नौटंकी आर्टिस्ट का निधन हो गया है। इस आर्टिस्ट को यूट्यूब का नौटंकी किंग तक कहा जाता था। ऐसे में अब सभी लोग उनकी मौत की खबर सुन स्तब्ध हो गए हैं।

मशहूर नौटंकी किंग का निधन

नौटंकी स्टार रंपत सिंह भदौरिया (Rampat Singh Bhadauria) जो इस कला को पिछले पांच दशक से दिखाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं अब वो लोगों की आंखों में आंसू भर गए हैं। बीते दिन यानी सोमवार 6 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया। खबरों की मानें तो काफी समय से उनका इलाज कानपुर के एक अस्पताल में करवाया जा रहा था। दरअसल, कुछ समय पहले वो अपने घर पर टहलते-टहलते अचानक ही गिर गए थे। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें पैरालिसिस अटैक आया है।

---विज्ञापन---

रंपत हरामी के नाम से बनाई थी पहचान

नौटंकी स्टार की हालत उस समय काफी गंभीर थी। अब उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है। इस खबर से उनके चाहने वालों को जोरदार झटका लगा है। बता दें, उन्होंने अपनी धमाकेदार नौटंकी से पूरी दुनिया में पहचान बनाई थी। पिछले करीब 43 साल से वो नौटंकी कर रहे थे और उन्होंने डबल मीनिंग शब्दों में मानों महारत हासिल कर रखी थी। उनके वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल होते थे और लोग उनकी कला को पसंद भी करते थे। उनकी डबल मीनिंग वीडियो की वजह से उन्हें रंपत हरामी के नाम से भी जाना जाता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या Alia Bhatt ने Met Gala में किया Deepika Padukone को कॉपी? लुक देख लगे चोरी के आरोप

घर के बाहर भीड़ हुई जमा

वहीं, अब उनके निधन की खबर सुन उनके परिवार और चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब सभी लोग उनके घर के बाहर उनकी आखिरी झलक पाने के लिए इकठ्ठा हो रहे हैं। ‘डर्टी डॉक्यूमेंट्री’ देखने के बाद कई लोग उनके फैन बन गए थे। ये डॉक्यूमेंट्री उन्हीं पर बनाई गई थी। वहीं, अब लोग उन्हें और उनके डबल मीनिंग शब्दों वाली नौटंकी को मिस कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 07, 2024 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें