---विज्ञापन---

क्या Alia Bhatt ने Met Gala में किया Deepika Padukone को कॉपी? लुक देख लगे चोरी के आरोप

Alia Bhatt Copy Deepika Padukone At Met Gala: आलिया भट्ट का मेट गाला लुक इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। उन्होंने इस इवेंट में साड़ी पहनकर सभी को सरप्राइज कर दिया। हालांकि, अब लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि ये लुक देख उन्हें दीपिका पादुकोण की याद आ गई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: May 7, 2024 12:54
Share :
Alia Bhatt Copy Deepika Padukone At Met Gala
Alia Bhatt Copy Deepika Padukone At Met Gala

Alia Bhatt Copy Deepika Padukone At Met Gala: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने दूसरी बार मेट गाला में शामिल होकर सुर्खियां बटोर ली हैं। हर कोई अब आलिया के मेट गाला लुक की चर्चा कर रहा है। एक्ट्रेस ने विदेश में साड़ी पहनकर अपने देश के कल्चर को रिप्रेजेंट किया है। एक्ट्रेस अपने मेट गाला 2024 के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने एक फ्लोरल साड़ी पहनी है जिसमें आलिया किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं। इस साड़ी को मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है।

आलिया ने फिर किया दीपिका को कॉपी?

लेकिन इस खूबसूरत लुक के बावजूद एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, अब इन दोनों पर चोरी का आरोप लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि आलिया की ये साड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से कॉपी की गई है। इस बात का सबूत भी वो सोशल मीडिया पर देते नजर आ रहे हैं। बता दें, साल 2017 में दीपिका ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक पिंक फ्लोरल साड़ी पहनी थी अब उनके लुक को आलिया भट्ट से कम्पेयर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

Sabyasachi has to stop copy pasting his old looks
byu/Capital-State-9758 inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

क्या सब्यसाची से हुई चूक?

लोगों को ये दोनों की साड़ी एक जैसी लग रही हैं। ऐसे में अब लोग आलिया भट्ट पर लुक कॉपी करने के आरोप लगा रहे हैं। साथ ही सभ्यासाची भी अब यूजर्स के निशाने पर हैं। लोग उन्हें भी इस तरह से अपने पुराने डिजाइन को कॉपी करने से मना रहे हैं। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट पर दीपिका की ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगा हो। कई मौकों पर एक्ट्रेस को दीपिका जैसी सेम ड्रेस पहने हुए देखा गया है। ऐसे में आलिया के कपड़े अक्सर ही उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने हॉट कपड़े पहन पानी में लगाई आग, फैंस बोले- ‘यकीन नहीं हो रहा 43 साल की हैं’

साड़ी में लगी कितनी मेहनत?

लेकिन ये कहना गलत होगा कि आलिया का ये लुक बिल्कुल दीपिका जैसा है। इन दोनों में कुछ समानताएं जरूर नजर आ रही हैं लेकिन ये दोनों लुक काफी अलग हैं। वहीं, खुद आलिया ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर अपने इस लुक से जुड़ी सभी खास डिटेल्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी साड़ी का कलर पैलेट पृथ्वी, आकाश और समुद्र जैसे प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है। इस साड़ी को बनाने में 163 लोगों की मेहनत लगी है और इसे करीब 1965 घंटों में बनाया गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: May 07, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें