TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

अगर Poonam Pandey की बहन ने दी निधन की खबर, तो फिर क्यों बंद किया फोन? क्या है सच?

Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है। आखिर क्या है एक्ट्रेस की मौत की सच्चाई?

पूनम पर तीसरी FIR। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Poonam Pandey Death: जब से बोल्ड अदाकारा पूनम पांडे की मौत की खबर आई है, तब से सभी हैरान है। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि पूनम अभी जिंदा है और ये सब पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। इस बीच अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूनम पांडे के निधन की खबर उनकी बहन ने साझा की है। हालांकि अभी तक उनकी बहन या फैमिली ने इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं ही है। आइए जानते हैं पूरा मामला... यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर Carl Weathers ने छोड़ी दुनिया, परिवार ने की निधन की पुष्टि

पूनम की बहन का फोन बंद

दरअसल, हाल ही में आजतक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सूत्र का कहना है कि बीती सुबह के समय पूनम की बहन से उनकी बात हुई और उनकी बहन ने बताया कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही। हालांकि इसके बाद से हम लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं, लेकिन उनका फोन बंद जा रहा है। इसके बाद पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया गया, जिसमें दावा किया गया कि सर्वाइकल कैंसर से पूनम की मौत हो गई। हालांकि अभी तक पूनम की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर पूनम की मौत पर खूब चर्चा

जब से पूनम की मौत की खबर मिली है ना सिर्फ उनकी बहन बल्कि परिवार के अन्य लोगों के फोन भी बंद जा रहे हैं। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या पूनम सच में इस दुनिया में नहीं रही या फिर ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है। सोशल मीडिया पर पूनम को लेकर जमकर चर्चा हो रही है और लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर पूनम की मौत की सच्चाई क्या है।

आखिर क्या है पूनम की मौत का सच?

पूनम की मौत एक मिस्ट्री बन गई है। एक्ट्रेस के आखिरी वीडियो को देखकर लोगों में मन में तरह-तरह के सवाल हैं। हालांकि अभी इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अब वक्त ही बताएगा कि क्या सच में पूनम का निधन हो गया है या फिर ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम के अंतिम दर्शन करने गए फैंस को भी झटका लगा। पूनम का शव ना मिलने से सभी हैरान हैं, आखिर कहां है पूनम का शव?


Topics:

---विज्ञापन---