Poonam Pandey: 'जब लोगों को लगता है, वो समझते है कि पूनम पांडे सुधर गई है, तब मुझे...', क्या झूठी है पूनम पांडे?, क्या जिंदा है पूनम पांड़े?, क्या झूठी है पूनम पांडे की मौत पर की गई पोस्ट?, क्या पूनम पांडे ने दिया मौत का सरप्राइज? आखिर क्या है पूनम की मौत का सच? सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें पूनम कह रही हैं कि वो जल्द ही लोगों को सरप्राइज करेंगी।
यह भी पढ़ें- Poonam Pandey की मौत बनी मिस्ट्री, 24 घंटे बाद भी नहीं मिले 5 सवालों के जवाब, कब सामने आएगा सच?
जल्दी मिलेगी बड़ी खबर- पूनम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूनम पांडे कह रही हैं कि वो जल्द ही लोगों को सरप्राइज करेंगी। इस वीडियो को instantbollywood के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूनम पांडे खुद कह रही हैं कि आपके सामने एक इतनी बड़ी न्यूज आने वाली है, मुझे बहुत अच्छा लगता है लोगों को सरप्राइज करना और जब वो समझते हैं कि मैं सुधर गई हूं, तब मुझे सरप्राइज करने में बहुत मजा आता है। तो एक बहुत बड़ी खबर आपके सामने जल्दी आने वाली है।
[caption id="attachment_566519" align="alignnone" ] Poonam Pandey[/caption]
यूजर्स कर रहे ऐसे सवाल
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि मुझे लगता है कि ये अफवाह है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बड़ा सरप्राइज देने वाली है। तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता, लेकिन कुछ तो गड़बड़ है, कोई भी कैंसर का मरीज एक दिन में कैसे मर सकता है? इस तरह के तमाम सवाल अब यूजर्स इस वीडियो पर कर रहे हैं।
क्या यही है पूनम का सरप्राइज?
अब तो लोगों को सच सामने आने का इंतजार है। लोग जानना चाहते हैं कि क्या पूनम यही सरप्राइज देना चाहती थी, क्या ये सब पब्लिसिटी के लिए किया गया या फिर सच में पूनम की मौत हो गई।