Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Poonam Pandey की मां को नहीं है उनकी ‘वो वाली’ फिल्मों की जानकारी? बोलीं-‘ये नहीं करती तो…’

Poonam Pandey: पूनम पांडे ने अपनी मां और अपने काम को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उनकी मां को आज तक उनके काम के बारे में कानों-कान खबर नहीं है।

Poonam Pandey
Poonam Pandey: पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। अपनी मौत का फेक डेथ प्रैंक करने के बाद एक्ट्रेस पूरे हिंदुस्तान में पॉपुलर हो चुकी हैं। अब पूनम पांडे को बच्चा-बच्चा जानता है। वैसे इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपने काम और कांड से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। कभी इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर टॉपलेस होने का वादा करके तो कभी MMS लीक होने के चक्कर में वो लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं। इसके अलावा उनके एरोटिक वीडियो भी लोगों को उन्हें कभी भुलाने नहीं देते।

पूनम पांडे ने फैमिली को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

अब पूनम पांडे ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इन एरोटिक वीडियो को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनकी मां उनके इस काम के बारे में आज तक नहीं जानतीं। जहां पूरी दुनिया पूनम पांडे को उनके इन वीडियो से पहचान रही है, वहीं उनकी मां को आज तक इस बारे में कानों-कान खबर नहीं हुई। ये हमारा नहीं बल्कि खुद पूनम पांडे का दावा है। पूनम पांडे ने अपनी मां को लेकर कहा, 'वो टिपिकल पंडित, ब्राह्मण बोलते हैं जिसे, पूरा वक्त पूजा-पाठ करनी वाली फैमिली जो है, जो दूर-दूर तक पूनम पांडे के इर्द-गिर्द भी नहीं है। तो वो उस तरह की फैमिली है।'

बिकिनी फोटो देख पूनम पांडे की मां ने कैसे किया था रिएक्ट?

पूनम पांडे ने आगे कहा, 'मेरी मां सुबह 6 बजे से माला जपना शुरू कर देती हैं, तो उनका पता नहीं है। उन्हें इसे लेकर कोई क्लू ही नहीं है।' साथ ही एक्ट्रेस ने गुजारिश की है कि कोई भी उन्हें इस बारे में न बताए। पूनम ने बताया कि उन्हें ज्यादा कुछ चलाना भी नहीं आता। इसके अलावा पूनम पांडे ने रिवील किया है कि उनकी मां उनकी बिकिनी फोटो देख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी पहली बिकिनी फोटो उनकी मां ने देखी थी तो वो बहुत गुस्से में आ गई थीं। उन्होंने कहा था, 'ये तू है? किसने निकाली ये फोटो? मैं उसे चप्पल से मरूंगी।' यह भी पढ़ें: Triptii Dimri को दिन में 5 बार क्यों पड़ती थी मार? ‘भाभी 2’ ने किया खुलासा

पूनम पांडे को क्यों पड़ी एरोटिक वीडियो बनाने की जरूरत?

इसके अलावा पूनम पांडे ने ये भी खुलासा किया है कि वो एरोटिक वीडियो कैसे बनाने लगीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो इस इंडस्ट्री में आईं तो उन्होंने शाहरुख खान वाली एंट्री ली थी। पहले वर्ल्ड कप वाली कंट्रोवर्सी हो गई, इसके पहले पहली फिल्म की तो धांसू रिस्पांस मिला। लेकिन उसके बाद उन्हें कोई अच्छा काम ही नहीं मिला। 2 साल बैठने के बाद उन्होंने एरोटिक वीडियो बनाना शुरू किया। पूनम ने कहा, 'अगर मैं एरोटिक करना चालू नहीं करती तो मैं रास्ते पर आ जाती। तो मुझे कुछ शुरू करना था, मैंने किया और अब मैं इस पर प्राउड हूं, मुझे ये बेहद पसंद है। इसे करने के लिए हिम्मत चाहिए। हम सभी ने औरतों की बॉडी देखी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।' इसके अलावा पूनम पांडे ने ये भी दावा किया है कि इंडिया में वो पहली थीं जिसने एरोटिक वीडियो बनाने शुरू किए थे।


Topics:

---विज्ञापन---