Poonam Pandey के डेथ स्टंट पर क्या बोले Sam Bombay, जिसके साथ लीक हुआ था सेक्स टेप
पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने तोड़ी चुप्पी। फोटो साभार- इंस्टाग्राम
Poonam Pandey Fake Death Stunt: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। आलम ये है कि टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सेलेब्स उनकी इस घटिया हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि पूनम के पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) ने इस पूरे मामले के दौरान चुप्पी साध रखी थी। अब पहली बार सैम ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
फेक डेथ स्टंट पर दिया रिएक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैम बॉम्बे ने अपनी पत्नी पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट पर बात की। सैम ने बताया कि कानूनी तौर पर वह अब भी पति-पत्नी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वो हैरान थे, जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। इसपर सैम ने कहा, 'नहीं, मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया। वह जिंदा है, मेरे लिए यही काफी है।'
मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ
जब सैम से पूछा गया कि क्या उन्हें पूनम पांडे की मौत की खबर पर संदेह था तो उन्होंने 'हां' में जवाब दिया। इंटरव्यू के सैम ने दौरान कहा, 'जब मैंने यह खबर सुनी तो मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ। मैंने सोचा कि ऐसा नहीं हो सकता।' सैम ने आगे कहा, 'मुझे कुछ भी महसूस क्यों नहीं होता? जब आप किसी से जुड़े होते हो तो सबकुछ महसूस कर सकते हो।'
यह भी पढ़ें : #AnushkaSharma क्यों X हैंडल पर हो रहीं ट्रेंड, विराट कोहली के टेस्ट से गायब रहने की वजह भी यहीं
पूनम पांडे के लिए करता हूं प्रार्थना
सैम बॉम्बे ने आगे कहा, 'मैं हर दिन उसके (पूनम पांडे) के बारे में सोचता हूं और हर दिन उसके लिए प्रार्थना करता हूं। अगर कुछ गलत होता तो मुझे पता होता।' आपको बता दें कि पूनम पांडे की पीआर टीम ने 2 फरवरी, शुक्रवार की सुबह एक्ट्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी मौत की खबर दी थी।
पोस्ट में लिखा था, 'आपको बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमनें सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है।' इस पोस्ट के आते ही सेलेब्स से लेकर फैंस तक पूनम पांडे को सोशल मीडिया पर श्रद्धाजंलि देने लगे थे। हालांकि सच्चाई का पता लगने के बाद पूनम पांडे को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
पूनम साहसी भारतीय महिला हैं
सैम बॉम्बे ने पूनम पांडे के पूर्व पति कहलाने पर कहा, 'हमने अभी तक तलाक नहीं लिया है। हमारे बीच जो है, इसके बावजूद मैंने कभी पूनम के इरादों पर सवाल नहीं उठाए। मुझे खुशी है कि वो अब भी जिंदा हैं।' मौत की झूठी अफवाह उड़ाने पर सैम ने कहा, 'अगर कोई अपनी पॉपुलर इमेज की परवाह किए बिना किसी मुद्दे को लेकर जागरुकता फैलाता है तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए। पूनम साहसी भारतीय महिला हैं।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.