TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Poonam Pandey ही नहीं इस हसीना ने भी खेला Fake Death Stunt, फिर रियल में हो गया कैंसर

Fake Death Stunt: पूनम पांडे से पहले भी खेला गया फेक डेथ स्टंट। इस हसीना ने किया था मरने का झूठा ढोंग। आइए जानते हैं इनके बारे में...

फेक डेथ स्टंट। फोटो आभार- गूगल
Fake Death Stunt: मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे इन दिनों अपने फेक डेथ स्टंट को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जब से पूनम ने मरने का स्वांग रचा है, तब से उन्हें खूब खरी-खरी सुनने को मिल रही है। ना सिर्फ पूनम पांडे बल्कि एक और हसीना ऐसी है, जिसने अपने मरने का ढोंग किया था। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम शामिल है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो एक्ट्रेस जो पूनम की तरह मर कर फिर से जिंदा हो गई? यह भी पढ़ें- चौंकाने वाला खुलासा; Poonam Pandey ने पैसे कमाने के लिए किया भद्दा मजाक!

फिल्म को हिट बनाने के लिए फैलाई फेक डेथ न्यूज

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मनीषा कोइराला की। मनीषा कोइराला ने भी फेक डेथ स्टंट खेला, जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बता दें कि मनीषा की फेक डेथ की न्यूज कोई जागरुकता फैलाना नहीं था, बल्कि फिल्म को हिट करने के लिए ऐसा किया गया। साल 1995 में महेश भट्ट की फिल्म 'क्रिमिनल' रिलीज हुई, जिसको हिट करने के लिए मनीषा के मरने की खबर फैला दी गई।

मनीषा को हुआ ओवरियन कैंसर डायग्नॉस 

रिपोर्ट्स की मानें, तो महेश भट्ट ने अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए ना सिर्फ मनीषा के मरने की झूठी खबर फैलाई बल्कि एक्ट्रेस की मौत का एक पोस्टर भी बनवा डाला। इस तरह की झूठी खबर फैलाने के लिए उनपर केस भी दर्ज हुआ। हालांकि साल 2012 में मनीषा कोइराला को सच में मौत का सामना करना पड़ा। बता दें कि एक्ट्रेस को ओवरियन कैंसर डायग्नॉस हुआ, जिससे उन्होंने जिंदगी की जंग लड़ी।

पूनम पांडे को करना पड़ रहा जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना

कैंसर जैसी खतरनाम बीमारी से सामना करते-करते एक्ट्रेस के बाल तक चले गए और उन्होंने कई तकलीफों का सामना किया। मनीषा ने लगातार अपना इलाज कराया और फिर साल 2018 में उन्हें इस बीमारी से आजादी मिल गई। बता दें कि पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर 2 फरवरी को एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर से एक्ट्रेस की मौत का दावा किया गया। हालांकि अगले दिन पूनम ने खुद वीडियो शेयर कर कहा कि वो जिंदा है और ये सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए किया है। इसके बाद से पूनम का लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---