TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Poonam Pandey ही नहीं, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इन सेलेब्स ने भी छोड़ी दुनिया

Poonam Pandey Death Due to cervical cancer: अभिनेत्री पूनम पांडे ही नहीं बी-टाउन के और भी सेलेब्स हैं, जिनकी कैंसर की वजह से जान गई।

इन सेबेल्स की गई कैंसर से जान। फोटो आभार- गूगल
Poonam Pandey Death Due to cervical cancer, Celebs who died cervical cancer: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे का कैंसर से निधन हो गया है। एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर की वजह से जिंदगी की जंग हार गई है। अचानक आई इस खबर से ना सिर्फ इंडस्ट्री में बल्कि फैंस भी सदमे में है। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि महज 32 साल की उम्र में पूनम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पूनम ही नहीं कई और भी सितारे ऐसे हैं, जिनकी कैंसर की वजह से जान गई है। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-से सेलेब्स हैं? यह भी पढ़ें- क्या Poonam Pandey का इंस्टाग्राम हुआ हैक? सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे सवाल

फिरोज खान

हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता फिरोज खान इस गंभीर बीमारी से पीडित थे। एक्टर को लंग्स कैंसर था और इस बीमारी के चलते 27 अप्रैल 2009 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि फिरोज खान ने अपनी जिंदगी के आखिर पलों को बेंगलुरु में बिताया था। एक्टर के निधन से ना सिर्फ इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था बल्कि फैंस भी सदमे में थे। [caption id="attachment_565018" align="alignnone" ] Firoz Khan[/caption]

आदेश श्रीवास्तव

आदेश श्रीवास्तव का ना भी इस लिस्ट में शामिल है। आदेश हमेशा ही अपने म्यूजिक को लेकर सुर्खियों में रहते थे। आदेश को म्यूजिक इतना शानदार होता था कि लोगों के दिलों की धड़कने थम-सी जाती थी। आदेश को भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा, जिसकी खबर उन्हें साल 2015 में मिली थी। जब उन्हें इसके बारे में पता लगा उसके महज 40 दिन बाद ही एक्टर का निधन हो गया था।   [caption id="attachment_565025" align="alignnone" ] Aadesh Srivastava[/caption]

नरगिस

हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस, जो अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब हुई, उन्हें भी इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा था। बता दें कि नरगिस ने पैनक्रियाटिक कैंसर का सामना किया था और साल 1981 में 3 मई को इसी बीमारी से नरगिस ने दुनिया छोड़ दी थी। एक्ट्रेस का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति था। [caption id="attachment_565023" align="alignnone" ] Nargis[/caption]

सुजाता कुमार

अभिनेत्री सुजाता कुमार भी मेटास्टिक कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई थी। कई फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिलों में उतरने वाली सुजाता कुमार को चौथी स्टेज पर जाकर इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता लगा था। हालांकि इस बीमारी से उनकी जान नहीं बच सकी और आखिरकार वो भी दुनिया को छोड़कर चली गई। [caption id="attachment_565022" align="alignnone" ] Sujata Kumar[/caption]

सिंपल कपाड़िया

हिंदी फिल्म एक्ट्रेस और कॉस्ट्यूम डिजाइनर सिंपल कपाड़िया का भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था। बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन ने भी इस गंभीर बीमारी से तीन साल तक लड़ाई लड़ी और अपने 51वें जन्मदिन पर वो जिंदगी की जंग हार गई थी। साल 2009 में 10 नवंबर को सिंपल की मौत हो गई थी। [caption id="attachment_565021" align="alignnone" ] Simple Kapadia[/caption]

इरफान खान

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इरफान खान का भी इसी गंभीर बीमारी से निधन हुआ था। कोलन कैंसर ने साल 2020 में एक्टर की जान ले ली थी। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया था और उनके फैंस भी बुरी तरह टूट गए थे। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है। [caption id="attachment_565020" align="alignnone" ] irfan khan[/caption]

ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से फैंस को झटका लगा था। ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर से पीड़ित थे और करीब दो साल तक उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी। हालांकि इस बीमारी से वो जीन नहीं पाए और उन्होंने दुनिया छोड़ दी। ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के लिए बहुत मशहूर थे। फैंस को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी। [caption id="attachment_565019" align="alignnone" ] Rishi Kapoor[/caption]


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.