TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Poonam Pandey की मौत बनी मिस्ट्री, 24 घंटे बाद भी नहीं मिले 5 सवालों के जवाब, कब सामने आएगा सच?

Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत की खबर आने के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब 24 घंटे बाद भी नहीं मिला।

Poonam Pandey की मौत बनी मिस्ट्री। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Poonam Pandey Death: मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर को 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन अभी भी पूनम के निधन पर सस्पेंस बना हुआ है। पूनम की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है और वो पांच सवाल जो पूनम की मौत के बाद उठे थे, उनका जवाब 24 घंटे बाद भी नहीं मिला है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या हैं वो सवाल, जिनका 24 घंटे बाद भी नहीं मिला जवाब? यह भी पढ़ें- ‘जिंदा है Poonam Pandey… कर रही एन्जॉय’, Umair Sandhu का बड़ा दावा

ये हैं वो पांच सवाल

  • कहां है पूनम पांडे की फैमिली? अभी तक परिवार ने क्यों नहीं दिया कोई भी बयान?
  • क्या हैक हुआ है पूनम पांडे का अकाउंट?
  • बॉडीगार्ड को क्यों नहीं पूनम के निधन की जानकारी?
  • 24 घंटे बाद भी सस्पेंस क्यों? कहां है पूनम की डेड बॉडी?
  • अगर तीन दिन पहले तक पूनम ठीक थी, तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ?

क्या है पूनम की मौत की खबर का माजरा?

इन सवालों के जवाब अभी तक किसी को नहीं मिल पाए है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पूनम की मौत की खबर का माजरा क्या है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर कैसे इस मामले की सच्चाई सामने आएगी। क्या इसके लिए और इंतजार करना होगा या अभी इस पर और भी सस्पेंस देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की सवाल है और जवाब एक भी नहीं।

बीत रहा समय, लेकिन नहीं हो रहा खुलासा

पूनम पांडे एक ऐसा नाम है, जो अक्सर चर्चा में रहा है। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली पूनम पांडे कहां गई। कैसे किसी को भी पूनम की खबर नहीं। पूनम का परिवार भी कुछ क्यों नहीं बता रहा और अगर पूनम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ, तो पूनम ने या फिर उनकी टीम ने इस पर कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया। जैसे-जैसे समय बीत रहा है पूनम की मौत का मामला गहराता जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---