---विज्ञापन---

पर्दे पर निभाया बहेतरीन किरदार…डायलॉग से लूटा फैंस का दिल, लेकिन खुद भी हैं इन के फैन, साफ किए ये 7 नाम

Rajkumar Searates : अपने दमदार स्टाइल और अंदाज से राजकुमार ने बालीवुड पर राज किया है। अपने डायलॉग और बेबाक स्वैग के साथ मशहूर जब भी वह डायलॉग बोलते थे तो फैंस के बीच उत्साह का माहौल बन जाता था। राज कुमार ने एक इंटरव्यू में खुद अपने पसंदीदा सितारों का जिक्र किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 14, 2024 17:47
Share :
RajKumar
RajKumar interview in media

Rajkumar Untold things : फिल्मी दुनिया में जब भी दमदार स्टाइल और अंदाज की बात आती है तो राजकुमार को याद किया जाता है, जिन्होंने अपने बेहद शानदार किरदार से बरसों तक फिल्म इंड्स्ट्री पर राज किया है। वह अपने डायलॉग और बेबाक स्वैग के साथ मशहूर थे। जब भी लोग सिनेमा घरों में उनकी फिल्म देखने जाते तो उनके डायलॉग मारते ही दर्शकों की वाहवाही लूटते थे। वह लंबे अरसे तक फिल्मी दुनिया में बने रहे। अपनी एक्टिंग से राज कुमार ने कई दिगज एक्टरों को भी मात दी साथ ही कई बडे़ कलाकारों के साथ मिलकर काम किया। राजकुमार के इंटरव्यू की पुरानी क्लिपिंग वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने खुद अपने पसंदीदा सितारों का जिक्र किया। देखने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने फेवरेट स्टार के तौर पर सात नाम गिनवाए थे।

---विज्ञापन---

कौन से हैं सात सितारे

दरअसल सुहाना दौर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने राज कुमार के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में राजकुमार ने इस पुराने इंटरव्यू में भी अपनी छाप छोड़ दी थी। यहां वह अपने सदाबहार स्टाइल में पूरे काले लिबास में दिखाई दिए साथ ही उनके हाथ में उनका सिगार भी नजर आया। इस इंटरव्यू को देखकर भी साफ कहा जा सकता है कि इस दौरान भी उनका स्वैग कहीं कम नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें – सांसद न बने सनी देओल तो ‘बार्डर’ पर लौटे, दोबारा ‘गदर’ मचा लूट चुके हैं बॉक्स आफिस

---विज्ञापन---

राजकुमार से पूछा गया उनका फेवरेट स्टार

इस इंटरव्यू में मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा जाते है कि उनका फेवरेट स्टार कौन है। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने सबसे पहले राज कपूर का नाम लिया था। उन्होंने कहा था वो अपने अंदाज में उन्हें पसंद करते हैं। इसी अंदाज से उन्होंने दिलीप कुमार, देवानंद और अशोक कुमार का भी नाम लिया। इस दौरान वह अपने कॉलेज के जमाने को याद करते हुए बोले कि कॉलेज के दिनों ने उन्हें मोती लाल सहगल, जगदीश सहगल औऱ पृथ्वीराज कपूर बहुत पसंद थे।

फैंस ने राजकुमार को बताया डायलॉग किंग

फिल्म में जब भी डायलॉग की बात आती है तो आज भी उनके फैन्स फिर उनकी अदा के कायल हैं। एक फैन ने लिखा कि इनका स्टाइल जबरदस्त है तो दूसरा फैंस लिखता है कि ये बॉलीवुड के असली डायलॉग किंग रहे हैं। कोई लिखता है कि राज कुमार का अपना ही एक स्टाइल था। जिस तरह वह इस इंटरव्यू में बात कर रहे थे ये उनका एक खास अंदाज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 14, 2024 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें