Ram Charan Wife Upasana Kamineni Godh Bharai: साउथ और आरआरआर फेम राम चरण (Ram Charan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
हाल ही में आरआरआर के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था और इस फंक्शन में राम चरण और उपासना एक साथ नजर आए थे।
अपनी पर्सनल लाइफ जल्दी शेयर नहीं करते राम चरण और उपासना
बतातें चलें कि राम चरण और उपासना एकदम सब कुछ शेयर नहीं करते हैं। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्राइवेट रहते हैं और ज्यादा डिटेल्स भी शेयर नहीं करते हैं।
प्रेग्नेंसी ग्लो से बढ़ी खूबसूरती
अब राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम पर गोद भराई (Upasana Kamineni Godh Bharai) की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उनके प्रेग्नेंसी ग्लो से उनकी खूबसूरती में चार चांद लगे हैं और वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
इस खास मौके पर उपासना अपनी सास यानी राम चरण की मां के साथ नजर आ रही हैं। बतातें चलें कि यह मौका राम चरण की मां के जन्मदिन का था, लेकिन फोटो उनकी पत्नी की गोद भराई के लग रहे है।
फैंस ने कपल को दी बधाई
इसके साथ ही फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं। इन फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि उपासना शरमा रही हैं और उनके गले में माला है, साथ ही उन्होंने लाल दुपट्टा भी ओढ़ा है और उनकी सास उन्हें एक लिफाफा देती नजर आ रही हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें