TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Payal Malik की अचानक बिगड़ी तबीयत, काली मां के अपमान को लेकर मांग चुकी हैं माफी

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोलिंग के बीच अब पायल की तबीयत खराब हो गई है। इसका एक वीडियो अरमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Payal Malik की बिगड़ी तबीयत। IMAGE CREDIT- INSTAGRAM
Payal Malik, Kali Mata Controversy: यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल मलिक बीते कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। मलिक फैमिली का विवादों से गहरा नाता रहा है और अक्सर ये परिवार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाता है। इन दिनों पायल मलिक पर मां काली का अपमान करने का आरोप है। हालांकि, पायल इसके लिए माफी भी मांग चुकी हैं। इस बीच अब पायल मलिक की तबीयत अचानक से खराब हो गई है।

पायल मलिक हुई बीमार

यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल मलिक अस्पताल के बेड पर लेटी है और बेहद परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो में अरमान मलिक एक संत के साथ नजर आ रहे हैं। पायल मलिक को क्या हुआ है? इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी हालत खराब नजर आ रही है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि पायल दी आप जल्दी सही हो जाओगी, काली माता जल्दी से आपको ठीक करेगी। दूसरे यूजर ने लिखा कि पायल दी जल्दी ठीक हो जाओगी, गॉड ब्लेस यू। तीसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा नाटक कर लेते हैं ये तीनों। एक और यूजर ने लिखा कि पायल मलिक के लिए इज्जत।

क्या बोले यूजर्स?

एक और यूजर ने लिखा जल्दी सब ठीक हो जाएगा पायल दी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यार मेरे तो कुछ समझ नहीं आ रहा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ पायल दी। एक और यूजर ने लिखा कि गेट वेल सून दी। एक और यूजर ने कहा कि आपको हुआ क्या है? इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं।

मां काली के गेटअप पर विवाद

गौरतलब है कि पायल मलिक ने हाल ही में मां काली का गेटअप लिया था। हालांकि, इसको लेकर विवाद हो गया और पायल पर आरोप लगे कि उन्होंने मां काली का अपमान किया है। पायल ने इसके लिए माफी भी मांगी और अपनी गलती मानी। यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के प्रीमियर की डेट हुई लॉक! कब आएगा Salman Khan का प्रोमो वीडियो?


Topics:

---विज्ञापन---