---विज्ञापन---

Pathaan Breaks Record: ‘पठान’ ने ‘महावीर सिंह फोगाट’ को दी पठखनी, 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Pathaan Breaks Aamir Khan Box Office Record: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानी आमिर खान की फिल्म दंगल के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आमिर खान पिछले 14 सालों से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 9, 2023 21:27
Share :
Pathaan Breaks Aamir Khan Box Office Record
Pathaan Breaks Aamir Khan Box Office Record

Pathaan Breaks Aamir Khan Box Office Record: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानी आमिर खान की फिल्म दंगल के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

आमिर खान पिछले 14 सालों से गजनी, 3 इडियट्स, पीके और दंगल जैसी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रहे थे, लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किंग खान ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसके साथ ही अब सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अब फैंस लंबे समय तक आमिर के बॉक्स ऑफिस किंग होने का जश्न भी मना रहे हैं।

---विज्ञापन---

पठान की दमदार कमाई का जलवा

बता दें कि शाहरुख की फिल्म पठान ने अपनी दमदार कमाई के दम पर आमिर खान की फिल्म दंगल को भी पछाड़ दिया है और अब एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस रिकॉर्ड के टूटते ही सोशल मीडिया पर #14YearsOnTheTop ट्रेंड करने लगा और फैंस कमेंट्स के जरिए इसका जश्न भी मना रहे हैं।

और पढ़िए –Gadar 2 में मचेगा जबरदस्त धमाल, सनी देओल को टक्कर देगा ये खूंखार विलेन

इसके साथ ही फैंस ने खूब कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘पिछले 14 साल में अलग-अलग फिल्में देने के बाद, #AamirKhan सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी-फिल्म के साथ अपनी पोजीशन पर टिके रहे हैं और अब #SRK ने उनसे #Pathaan के साथ वह पोजीशन ले ली है। आशा है कि वह जल्द ही वापस आएं। #14YearsOnTheTop’

पठान ने दंगल को पछाड़ तोड़ा सात साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि साल 2008 में आई आमिर की फिल्म गजनी कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ी और इसके बाद साल 2009 में थ्री इडियट्स फिर साल 2014 में पीके और साल 2016 में दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की। साथ इन फिल्मों में दंगल तेजी से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और अब फिल्म पठान ने दंगल को पछाड़ते हुए सात साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसे बीते सात सालों में कोई नहीं तोड़ पाया था।

और पढ़िए –Pathan: ‘शाहरुख ने वो कर दिखाया जो हम नहीं कर पाए’, पठान की तारीफ में बोले सांसद डेरेक ओ,ब्रायन, मोदी पर किया कटाक्ष

फैंस ने किए कमेंट्स

इतना ही नहीं बल्कि आमिर के एक और फैन ने लिखा कि आमिर खान #14YearsOnTheTop, आज आखिरकार किंग खान #ShahRukhKhan ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट #Pathan के साथ #AamirKhan का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नफरत करने वाले भले ही खान्स से नफरत करते रहे लेकिन अगले चार दशक तक वो इंडस्ट्री पर राज करते रहेंगे।’

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 09, 2023 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें