TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

Parineeti Chopra-Raghav Chadha ने सुनाई खुशखबरी, कपल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Announce Pregnancy: बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। कपल के घर जल्द ही किलकारी गूंजेगी।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha जल्द बनेंगे पेरेंट्स। image credit- social media

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Announce Pregnancy: बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। कपल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नजर आया था। इस दौरान राघव ने हिंट दिया था कि वो जल्दी ही फैंस को खुशखबरी देंगे। इस बीच अब राघव और परी ने गुड़ न्यूज सुना दी है।

कपल ने शेयर किया पोस्ट

राघव और परी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को ये खुशखबरी दी है। कपल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक प्यार से केक के साथ आने वाले नन्हे मेहमान की न्यूज शेयर की। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक प्यारा-सा केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है कि 1+1=3 और बच्चे के पैरों के निशान हैं।

---विज्ञापन---

कपल का वीडियो भी बेहद क्यूट

इसके अलावा इस पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें दोनों एक गॉर्डन में चलते नजर आ रहे हैं। दोनों का बैकलुक वीडियो में नजर आ रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा गया है। जैसे ही परी और राघव का ये पोस्ट सामने आया, तो हर कोई बेहद खुश हो गया और सभी ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने लुटाया प्यार

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने कहा कि वाह, क्या बात है। तीसरे यूजर ने कहा कि आप दोनों को बहुत बधाई। एक और यूजर ने कहा कि खूब सारी दुआएं। इसके अलावा राघव और परी के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के शो में दिया था हिंट

गौरतलब है कि हाल ही में जब राघव और परी, कपिल शर्मा के शो में आए थे। इस दौरान राघव ने हिंट दिया था कि वो जल्दी ही खुशखबरी सुनने वाले हैं। उस वक्त फैंस और यूजर्स ने कयास लगा लिए थे कि कपल जल्दी ही कोई ना कोई खुशखबरी सुनाएगा और अब फाइनली परी और राघव ने इस गुड़ न्यूज को अनाउंस कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के पहले दिन ही मेकर्स ने कर दिया खेला, एक कंटेस्टेंट पर गिरेगी गाज


Topics:

---विज्ञापन---