Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘हम सुधर गए और आप बिगड़…’, सलवार में Pankaj Tripathi का लुक देख Ranveer Singh भी हुए शॉक्ड

Pankaj Tripathi Look: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. पंकज त्रिपाठी का नया लुक चर्चा में बना हुआ है और सेलेब्स भी एक्टर के लुक को देखकर हैरान रह गए. यूजर्स भी एक्टर के लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं.

Pankaj Tripathi. image credit- instagram

Pankaj Tripathi Look: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी पंकज खूब एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बीच अब पंकज ने अपने एक लेटेस्ट लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है, जिसके बाद से वो चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर पंकज के लुक को लेकर खूब बातें हो रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी एक्टर के लुक को देखकर हैरान हैं.

नए प्रोजेक्ट की हो सकती है शुरुआत

पंकज त्रिपाठी के लेटेस्ट लुक की बात करें तो बेहद अजीब है. हालांकि, पंकज ने इसका जो कैप्शन लिखा है, उससे ऐसा लग रहा है कि एक्टर किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि एक नई शुरुआत, यह किसी दिलचस्प चीज की शुरुआत है, माहौल कैसा है? एक नया अपग्रेड?

---विज्ञापन---

सेलेब्स ने किए कमेंट्स

पंकज त्रिपाठी के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है. रणवीर सिंह ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अरे, ये क्या गुरुजी, हम सुधर गए और आप बिगड़ गए. वहीं, राघव जुयाल ने फायर इमोजी शेयर की है. भाग्यश्री ने कमेंट किया कि अरे बाप रे, क्या बात है? सबा पटौदी ने लिखा कि वाह, माशाअल्लाह. रोजलिन खान ने कमेंट किया कि क्या बात है त्रिपाठी जी? इस तरह सेलेब्स ने हैरानी वाले रिएक्शन इस पोस्ट पर दिए हैं.

---विज्ञापन---

कैसा है पंकज का लुक?

पंकज त्रिपाठी के इस लुक की बात करें 'मिर्जापुर' के कालीन भैया का ये लुक बेहद यूनिक है. इसमें पंकज त्रिपाठी डॉर्क ग्रीन कलर की मखमली शेरवानी जैकेट में नजर आ रहे हैं. इस शेरवानी पर बारीक गोल्डन कढ़ाई की गई है, जो कमाल की लग रही है. पंकज ने इस शेरवानी को ब्लैक कलर की कढ़ाई वाली शर्ट के साथ कैरी किया है. इतना ही नहीं बल्कि इस आउटफिट को पूरा करने के लिए पंकज ने मॉडर्न फैशन का भी तड़का लगाया है. पंकज त्रिपाठी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लाल सलवार पहना है. इसके अलावा पंकज ने कैप भी लगाई है, जिसमें वो बेहद अलग लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचे Arbaaz और Sshura, ‘खान’ परिवार को किसी भी वक्त मिल सकती है गुड न्यूज


Topics:

---विज्ञापन---