Hania Aamir React On Dating Rumor With Badshah: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) अपनी खूबसूरती से अक्सर फैंस का दिल चुराती हैं, लेकिन उनका दिल किसने चुरा लिया? ये जानने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। तभी तो एक्ट्रेस के रिलेशनशिप स्टेटस पर कई सारे चर्चे शुरू हो गए हैं। पिछले काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस मशहूर रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं। ये तो सब जानते हैं कि बादशाह और हानिया काफी अच्छे दोस्त हैं। इस बात का सबूत दोनों अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर देते हुए दिख जाते हैं। एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है, लेकिन अब अफवाह है कि दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई है। क्या ये वाकई सच है? खुद हानिया आमिर ने बता दिया है।
क्या सच में बादशाह को डेट कर रहीं हानिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हानिया आमिर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया। उनके पूछा गया कि काफी अफवाह है कि आप और बादशाह दोनों हानिया आमिर में हैं? इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस पहले तो हंस पड़ीं फिर उन्होंने कहा, ‘अगर मैं शादीशुदा होती तो शायद ऐसी अफवाह नहीं आती। ये सच है कि हां, मैं उनकी अच्छी दोस्त हूं।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic के साथ दिखे मिस्ट्री मैन की सच्चाई आई सामने, हार्दिक पांड्या के लिए सुकून भरी खबर
बादशाह के गाने को बताया फेवरेट
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब हानिया आमिर से पूछा गया कि इस समय उनका फेवरेट सॉन्ग कौन सा है? इस पर एक्ट्रेस ने बादशाह, हितेन और करण औजला के सॉन्ग ‘गॉड डैम’ को बताया। उन्होंने कहा कि ये सॉन्ग उनका पसंदीदा सॉन्ग है। इसपर उनसे पूछा गया कि आप ऐसा इसलिए कह रही हो क्योंकि बादशाह आपके दोस्त हैं? वो और आप साथ में पार्टी करते हो? ये सुनकर एक्ट्रेस हंसने लगीं।
कैसे हुई थी बादशाह और हानिया की दोस्ती?
हानिया आमिर ने आगे कहा, ‘बात दोस्ती की नहीं.. बस ये बेहतरीन सॉन्ग है। ये अलग बात है कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर मैं शादीशुदा होती तो शायद ऐसी खबरें नहीं आती ऐसा मुझे कई बार फील होता है।’ एक्ट्रेस ने आगे ये भी बताया कि उनकी दोस्ती बादशाह से कैसे हुई? हानिया ने कहा, ‘वैसे तो ये पर्सनल है लेकिन हमारी दोस्ती इंस्टाग्राम से शुरू हुई। बादशाह ने मेरी क्रेजी रील पर कमेंट किया था। बस यहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हो गई। वो काफी अच्छे इंसान हैं और जब मैं लो हो जाती हूं तो मुझे चीयर करते हैं।’
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online