---विज्ञापन---

Priyanka Chopra के लुक को लेकर इस पाकिस्तानी एक्टर ने किया भद्दा कमेंट, फैंस बोले – तुम्हें खरीद लेगी…

Pakistani Actor Moammar Rana on Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की गलियों में अपने नाम का डंका बजवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपना नाम बना और कमाया है। एक्ट्रेस को लास्ट टाइम ‘सिटाडेल’ में देखा गया था। वहीं, […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Aug 25, 2023 13:43
Share :
Pakistani Actor Moammar Rana on Priyanka Chopra
Pakistani Actor Moammar Rana on Priyanka Chopra

Pakistani Actor Moammar Rana on Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की गलियों में अपने नाम का डंका बजवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपना नाम बना और कमाया है। एक्ट्रेस को लास्ट टाइम ‘सिटाडेल’ में देखा गया था। वहीं, प्रियंका चोपड़ा का आगला प्रोजेक्ट ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है, जिसमें वो जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आएंगी। इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के लुक्स (Priyanka Chopra Look) को लेकर भद्दा कमेंट किया है।

हाल में पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा (Moammar Rana) एक पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर भद्दा कमेंट किया, जिसके बाद सोल मीडिया यूजर्स ने एक्टर की क्लास लगा दी। दअरसल, यूट्यूबर नादिर अली ने एक्टर से पूछा कि बिना मेकअप के कौनसी एक्ट्रेस भयानक लगती हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gadar-2 को लेकर भड़का पाकिस्तानी एक्टर, सनी देओल को किया चैलेंज, कहा- दम है तो…

Moammar Rana ने एक्ट्रेस को कहा ‘भयानक’ 

इस दौरान पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा (Moammar Rana) ने प्रियंका चोपड़ा पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान में तो काई नहीं है।’ इसके बाद नादिर अली पूछते हैं कि ‘क्या आपने इंडिया में देखा किसी को?’ इस पर मुअम्मर कहते हैं कि ‘हां.. इंडिया में है’। इसके बाद पॉडकास्ट का होस्ट कहता है कि ‘क्या आप किसी को देखकर डरे हैं?’ इस पर एक्टर कहते हैं कि ‘हां.. जब मैंने प्रियंका चोपड़ा को देखा था तब’।

Priyanka Chopra को होस्ट ने बताया मेड

पाकिस्तानी एक्टर मुअम्मर राणा ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘मैं और सलमान बैठे हुए थे। तबहि वाहं एक लड़की आती है। फिर वो दोनों आपस में बात करते हुए और वो चली जाती है। इसके बाद मैंने सलमान से पूछा कि ये कौन थी? एक्टर की इस बात को बीच में काटते हुए यूट्यूबर नादिर अली कहते हैं कौन थी मेड? इसपर एक्टर कहते हैं कि ‘तब मुझे पता चला था ये प्रियंका चोपड़ा थी’। उनके इस बयान को लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Aug 25, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें