पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का बॉलीवुड कमबैक फिर से मुसीबत में है। ऐसा लगता है जब-जब फवाद खान बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश करते हैं, कुछ ना कुछ मुसीबत आ जाती है। पिछली बार उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के दौरान सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स भारत में बैन हो गए थे। इस बार वो फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार थे, तो उनकी फिल्म की रिलीज से पहले कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया।
फवाद खान की बॉलीवुड फिल्में बनीं पनौती
अब भारत में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान और उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पहले ही इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग की जा रही थी और अब इस हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर की इस फिल्म के सभी गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। साथ ही उनकी फिल्म पर भारत में रोक की खबरें सामने आ रही हैं। अब जिस फिल्म और जिस पाकिस्तानी एक्टर को लेकर इतना हंगामा हो रहा है, उसे लेकर खास जानकारी सामने आई है।
एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं फवाद खान?
चलिए जानते हैं कि जो ‘अबीर गुलाल’ अब शायद भारत में रिलीज नहीं हो पाएगी, उसके लिए फवाद खान ने बॉलीवुड से कितनी फीस ली थी? अब इस फिल्म के लिए फवाद खान की फीस को लेकर जानकारी सामने आई है। आपको बता दें, फवाद के फैंस भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हैं। उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है और ऐसे में उनकी फीस भी काफी मोटी है। Siasat की रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान पाकिस्तान में अपने टीवी शो के हर एपिसोड के 15-20 लाख रुपये लेते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Khatron Ke Khiladi 15 के लिए Gulki Joshi को किया गया अप्रोच? क्यों बोलीं एक्ट्रेस- मैं कंफ्यूज हूं’?
फवाद खान ने ‘अबीर गुलाल’ के लिए वसूली मोटी फीस
इसके अलावा वहां उनकी एक फिल्म की फीस करीब 2 करोड़ रुपये है। हालांकि, भारत में उनकी फीस कहीं ज्यादा है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के लिए उन्हें भारी भुगतान किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की इस फिल्म के लिए फवाद खान ने 5 से 10 करोड़ रुपये की फीस ली है। हालांकि, अभी तक एकदम सही फीस पता नहीं चल पाई है।