Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी अभिनेता के बेटे ने कबूला ड्रग ट्रैफिकिंग का गुनाह, कितने साल की हो सकती सजा?

Pakistan actor's son confesses to drug trafficking: पाकिस्तानी एक्टर साजिद हसन के बेटे साहिर हसन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Pakistan actor's son confesses to drug trafficking

Pakistan actor's son confesses to drug trafficking: पाकिस्तानी अभिनेता साजिद हसन के बेटे साहिर हसन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वो ड्रग्स के व्यापार में शामिल थे। इस खुलासे के बाद साहिर हसन को कराची पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, साहिर हसन मुस्तफा आमिर की हत्या से जुड़े मामले में शारीरिक रिमांड पर हैं।

साहिर हसन ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस की जांच और दबाव के बाद साहिर हसन ने स्वीकार किया कि उन्होंने न सिर्फ ड्रग्स का कारोबार किया था, बल्कि कई अहम व्यक्तियों के नाम भी लिए, जिनका इस अवैध व्यापार से गहरा संबंध था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिर ने बताया कि वो ड्रग्स की पेमेंट्स ऑनलाइन अपने पिता के मैनेजर के बैंक अकाउंट से करते थे। उनका ये कबूलनामा पुलिस के सामने आया, जिसके बाद ये खुलासा हुआ कि वो पिछले पांच सालों से मॉडलिंग कर रहे थे और 13 सालों से भांग के आदी थे।

---विज्ञापन---

कैसे करते थे ड्रग्स ट्रैफिकिंग?

साहिर ने ये भी बताया कि वो पिछले दो सालों से ड्रग्स बेच रहे थे और इस पूरे कारोबार को वो मुख्य रूप से स्नैपचैट के जरिए चलाते थे। वो ड्रग्स की आपूर्ति बाजिल और याहया नामक व्यक्तियों से करते थे और लाखों रुपये की ड्रग्स कूरियर कंपनियों के माध्यम से भेजते थे।

---विज्ञापन---

सूत्रों के मुताबिक साहिर हसन ने खुलासा किया कि वो हर हफ्ते चार से पांच लाख रुपये के बीच खर्च करते थे और हर महीने दो बार एक किलो से ज्यादा भांग मंगवाते थे। उन्होंने ये भी कहा कि वो एक ग्राम भांग को 10,000 रुपये में बेचते थे और नाप-तौल के लिए डिजिटल स्केल का इस्तेमाल करते थे।

मुस्तफा आमिर की हत्या का मामला

वहीं, पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिर के एक साथी अरमगन ने मुस्तफा आमिर की हत्या के बारे में भी खुलासा किया है। अरमगन ने पुलिस को बताया कि उसने खायबान-ए-मुहाफिज से दरजी तक कार चलाई और फिर जीवित होने के बावजूद मुस्तफा आमिर को जला दिया था।

इस समय साहिर हसन की गिरफ्तारी ने समाज में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि वो एक जाने-माने अभिनेता के बेटे हैं। उनके खिलाफ आरोप इतने गंभीर हैं कि पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया है और आगामी दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

अब देखना ये है कि साहिर हसन के इस कबूलनामे से जुड़े दूसरे संदिग्धों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है और इस मामले में क्या नया मोड़ आता है। इसने समाज के सामने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हम सही मायनों में नशे के कारोबार को समाप्त कर पाएंगे या ये समस्या और गहरी होती जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---