TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Zee5 पर भौकाल मचा रहीं ये 7 फिल्में, जो दिसंबर की सर्दी में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना

Zee5 Most Trending Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर एक एक नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्मों ने कब्जा किया हुआ है जिनकी कहानी इतनी दमदार है कि एक बार देखने बैठ जाओ तो खत्म किए बिना उठ नहीं सकते। तो चलिए बिना देर किए नाम जान लेते हैं।

Zee5 Most Trending Movies
Zee5 Most Trending Movies: अब तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऐसे पैर जमा लिए हैं कि हर कोई घर बैठे फिल्मों में का मजा लेना चाहता है। ओटीटी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीकेंड है तो लोग दिसंबर की सर्दी में रजाई के अंदर घुसकर इंजॉय करना चाहते हैं। आज हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उन 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुपर ट्रेंड कर रही हैं। इन फिल्मों को आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आइए जान लेते हैं उन ट्रेंडिंग मूवी के बारे में जो वीकेंड का मजा दोगुना कर देंगी।

डिस्पैच

जी5 पर सबसे नंबर वन की लिस्ट पर मनोज बाजपेयी की डिस्पैच का नाम है। ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी एक क्राइम रिपोर्टर के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। मूवी में इंटीमेट सीन की भरमार है तो वाइफ के साथ तो देख सकते हैं लेकिन बच्चों और माता-पिता के साथ देखने से परहेज कर सकते हैं।

ब्रदर

एक्शन और ड्रामा से भरपूर तमिल फिल्म ब्रदर ने सिनेमाघरों में तो अच्छा प्रदर्शन किया। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी ये धमाल मचा रही है। दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूम रही इस फिल्म की कहानी बहुत शानदार है। आप इसे वीकेंड पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।

वेदा

जॉन अब्राहम की वेदा भी इसी लिस्ट में है जो जी5 पर सुपर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का तड़का है। मूवी ने पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और फिर बारी आई ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की तो वहां भी उसने अपना कब्जा किया हुआ है। अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो आज छुट्टी के दिन देख लें। यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee की शो में वापसी होगी या रास्ते बंद? ताजा वीडियो से हुआ रिवील

धर्मवीर 2

राजनीतिक ड्रामा पर आधारित फिल्म धर्मवीर 2 महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के नेता आनंद दिघे पर बनी है। इस फिल्म में की कहानी बेहद दमदार है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, तभी तो ये जी5 पर सबसे ज्यादा देखी और सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में है।

भैया जी

मनोज बाजपेयी की भैया जी का भी कुछ ऐसा ही हाल है जो सीधे जी5 पर आई और आते ही उसने ऐसा बवाल काटा की लोगों की सर्च की जाने वाली फिल्म की लिस्ट में आगे आ गई। फिल्म की कहानी मनोज बाजपेयी के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। परिवार से साथ इसे देखा जा सकता है, लेकिन ये भी ध्यान रखें कि गालियों की भी मूवी में भरमार है।

वेनम

वेनम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म वेनम : द लास्ट  भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आ चुकी है। हॉलीवुड की ये फिल्म एक हॉरर मूवी है जिसमें एक्शन और थ्रिलर की कोई कमी नहीं है। आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है। यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee का बेघर होते ही चुम-करण को धोखा! दुश्मन को बताया विनर

साइलेंस 2

मनोज बाजपेयी ने तो जी5 पर मानो कब्जा ही किया हुआ है। एक साथ उनकी 3 फिल्में जी5 पर ट्रेंड कर रही है, अब कहानी और एक्टर में कुछ तो दम होगा ही तभी तो उनका बोलबाला है। इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही निपटा लीजिए। यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan विदेश में ले रहीं कौन सी थेरेपी? बोलीं ये मेरी हेल्थ रिकवरी के लिए जरूरी


Topics:

---विज्ञापन---