Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

5 Oscar जीत चुकी Anora की कहानी क्या? OTT पर कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

Oscar Winning Movie Anora OTT: ऑस्कर 2025 में इस साल माइकी मैडिसन की फिल्म 'अनोरा' ने तहलका मचा दिया है। फिल्म को 5 अवॉर्ड मिले हैं। आइए जानते हैं कि आप इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?

Oscar Winning Anora. File Photo
Oscar Winning Movie Anora OTT: 97वें अकादमी अवार्ड का आगाज अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो चुका है। इस अवॉर्ड शो में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलिब्रिटीज शिरकत कर रहे हैं। ऑस्कर में इस साल फिल्म 'अनोरा' (Anora) ने बेस्ट फिल्म की बाजी मार ली है। फिल्म ने एक या दो नहीं बल्कि 5 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। इसी के साथ ये ऑस्कर की बेस्ट फिल्म बन गई है, जबकि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अनुजा' (Anuja) ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हो गई। आइए जानते हैं कि 5 ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'अनोरा' की कहानी क्या है? आप इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?

पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'अनोरा' पिछले साल नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे शॉन बेकर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में माइकी मैडिसन ने अनोरा 'आनी' का किरदार निभाया है, जो ब्रुकलिन की यंग सेक्स वर्कर थी। इसके अलावा फिल्म में मार्क एयडेलस्टीन, युरा बोरिसोव, कैरन करागुलियन, वाचे टोवमास्यान और अलेक्जेई सेरेब्र्याकोव जैसे स्टार्स अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन को मिला है। यह भी पढ़ें: Oscar 2025 में होस्ट की हिंदी सुन हैरान हुए फैंस, बोले- नाश्ते के साथ ऑस्कर देखना...

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म 'अनोरा' की कहानी एक सेक्स वर्कर आनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रुकलिन में रहती है। उसे अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है। एक दिन आनी की मुलाकात अमीर रूसी लड़के से होती है। इस दौरान दोनों में दोस्ती होती है और फिर वह दोस्ती प्यार में बदल जाती है। आनी उस रूसी लड़के से शादी कर लेती है। जब लड़के की फैमिली को पता चलता है कि उनके बेटे ने सेक्स वर्कर से शादी की है, तो वह शादी रद्द कराने के लिए उतावले हो जाते हैं।

किस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

माइकी मैडिसन की फिल्म 'अनोरा' प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर मौजूद है लेकिन आपको ये फिल्म रेंट देकर देखनी पड़ेगी। 17 मार्च को ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। अगर आपके पास इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो आप फ्री में इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---