TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘मैं कोई मॉडल नहीं हूं और…’, Orry ने खुद को लेकर किए बड़े खुलासे

Orry Says I am not Model: हाल ही में ओरी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ओरी ने अपने बारे में किए कई खुलासे फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Orry Says I am not Model: बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी यानी ओरहान अवत्रामानी चर्चा में बने रहते हैं। ओरी अक्सर अपने नए लुक और फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ओरी को को फिर से स्पॉट किया गया और उन्होंने अपने बारे में कई खुलासे किए। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपने बारे में क्या-क्या कहा? यह भी पढ़ें- प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग, रोमांचक फिल्मी कहानी में बदली Munawar, Nazila और Ayesha की जिंदगी

मेरी मॉडलिंग में कोई दिलचस्पी नहीं- ओरी

हाल ही जब ओरी से उनको लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस पर कहा कि मैं कोई मॉडल नहीं हूं और ना ही मेरी मॉडलिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बस हमेशा खुश रहना चाहता हूं। खुश रहना ही मैं हूं। ओरी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि यार ये सही बंदा है। दूसरे यूजर ने लिखा कि वो हमेशा खुश रहता है।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

ओरी के इस वीडियो पर एक और यूजर ने लिखा कि ये हमेशा अलग और यूनिक तरह से रहता है। खुश रहना ही इसकी कला है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर ओरी के वीडियो पर कर रहे है। इसके साथ ही अगर ओरी की बात करें तो वो बी-टाउन सेलेब्स के चहेते हैं। साथ ही अगर उनके काम की बात करें तो हाल ही में ओरी ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में खुलासा किया था कि वो क्या करते हैं?

मैं बहुत काम करता हूं- ओरी

ओरी ने कहा था कि हर कोई यही सवाल क्यों कर रहा है? मेरे पास बहुत काम है और मैं बहुत काम करता हूं। ओरी ने कहा कि वो सुबह सूरज के साथ उठ जाते हैं और चांद के साथ सोते हैं। ओरी ने कहा कि मैं बहुत काम करता हूं, लेकिन अपने आप पर करता हूं।


Topics:

---विज्ञापन---