OMG 2 Actor Sunil Shroff Passes Away: इन दिनों ऐसा लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है। आए दिन सिनेमाजगत से किसी के निधन की खबर सामने आ ही जाती है। बीते दिन खबर आई थी कि शाहरुख खान के साथ काम कर चुके मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है।
वहीं, अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार के साथ हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए एक्टर सुनील श्रॉफ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- मां के नाम से इज्जत मिली पर काम नहीं…, Salman Khan की एक्ट्रेस को लेकर बेटी का चौंकाने वाला खुलासा
लंबे समय से बीमार थे सुनील श्रॉफ
अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से एक्टर का निधन हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सुनील श्रॉफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अभिनेता हमेशा ही अपनी एक्टिंग से दर्शको के दिलों को जीत लेते थे। वहीं, उन्होंने हालिया रिलीज फिल्म ओएमजी 2 में भी रोल प्ले किया था।
एक्टर ने शेयर किया था पोस्ट
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सुनील श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे थे।
सुनील श्रॉफ की फिल्में
इसके साथ ही अगर सुनील श्रॉफ की फिल्मों के बारे में बात करें तो अभिनेता ‘ओह माय गॉड 2’ के अलावा ‘शिद्दत’, ‘द फाइनल कॉल’, ‘कबाड़ द कॉइन’, ‘जूली’, ‘अभय’ से लेकर कई अन्य फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिख चुके हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। एक्टर के निधन से हर कोई बेहद दुखी है। साथ ही सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं।