TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Om Puri Birth Anniversary: 14 की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाए थे संबंध, कई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा नाम

Om Puri Birth Anniversary: आज बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं, एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से...

Om Puri Birth Anniversary
Om Puri Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी (Om Puri) आज हमारे बीच नहीं हैं। एक्टर का निधन 6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में हुआ था। बेशक एक्टर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार फिल्में और उनके द्वारा निभाए गए दमदार किरदार हमेशा याद रहेंगे। एक्टर ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई दमदार किरदार निभाए। विलेन से लेकर कॉमेडियन तक, हर तरह के किरदार ओम पुरी ने निभाए। ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अम्बाला जिले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में आई मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी। उन्होंने गोविंद निहलानी के निर्देशन में साल 1980 में आई फिल्म 'आक्रोश' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें  ‘आरोहण’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’ और ’मिर्च मसाला’, ‘चुपके-चुपके’ जैसी फिल्मों में काम किया। यह भी पढ़ें: Oscars के बाद National Film Awards 2023 में RRR का जलवा, जीते 6 अवार्ड्स कई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ा ओम पुरी का नाम बॉलीवुड के अलावा ओम पुरी ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। ‘ईस्ट इज ईस्ट’, ‘वुल्फ’, ‘द घोस्ट’, ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ और ‘डार्कनेस’ उनकी प्रमुख हॉलीवुड फिल्में हैं। एक्टर की आखिर फिल्म बॉलीवुड स्टार सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' थी। वहीं 2 नेशनल और कई फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले ओम पुरी की जिंदगी कई कॉन्ट्रोवर्सी से भरी भी रही है। एक्टर ने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम सीमा था, जिससे तलाक लेने के बाद ओम पुरी ने नंदिता पुरी से शादी की थी, जिससे उनको एक बेटा ईशान पुरी है। वे अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते थे।

55 साल की नौकरानी से हो गया था प्यार

खबरों की माने तो 14 साल की उम्र में एक्टर ओम पुरी को अपनी 55 साल की नौकरानी से प्यार हो गया था। एक बार जब नौकरानी घर में काम कर रही थी तो उन्होंने ओम पुरी को छू लिया था, जिससे एक्टर के दिल दिमाग में हलचल मची गई थी, क्योंकि इससे पहले किसी भी महिला ने उन्हें ऐसे नहीं छुआ था। इस हरकत के बाद वे उस नौकरानी के प्यार में पड़ गए थे और उन्होंने उसके साथ संबंध भी बनाए थे। इतना ही नहीं, एक्टर पर अपनी छोटी मामी से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लग थे। इस वजह से उनको घर से निकाल दिया गया था। बता दें कि न्यूज 24 इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता।


Topics:

---विज्ञापन---