TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

इजरायल वॉर से सहमीं Nushrratt Bharuccha, India लौटने के बाद जारी किया बयान; वीडियो देख दहल जाएगा आपका भी दिल

Nushrratt Bharuccha Statement On Israel War: अब इजरायल से लौटने के बाद नुसरत भरूचा का पहला रिएक्शन सामने आ गया है। अब एक्ट्रेस ने आपने एक वीडियो शेयर कर अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है। साथ एक पोस्ट में नोट लिखकर स्टेटमेंट दिया है।

Image Credit: Instagram
Nushrratt Bharuccha Statement On Israel War: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में इजरायल और हमास के बीच छाल रही जंग में फंस गई थीं। एक्ट्रेस को ढूंढकर वहां से वापिस इंडिया लाया गया। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस भी घबराए हुए थे। जब एक्ट्रेस इंडिया लौटी तब उन्हें चेहरे पर खूब साफ देखने को मिला। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में चुप्पी बनाई हुई थी लेकिन अब इजरायल से लौटने के बाद नुसरत भरूचा का पहला रिएक्शन सामने आ गया है। अब एक्ट्रेस ने आपने एक वीडियो शेयर कर अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है। साथ एक पोस्ट में नोट लिखकर स्टेटमेंट दिया है। यह भी पढ़ें: 

इस बीमारी के बाद अस्पताल के बिस्तर पर पहुंची Jasmin Bhasin, एक्ट्रेस की तस्वीर देख फैंस की बढ़ेगी टेंशन

वीडियो में कही ये बात

अपने इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सभी लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने मेसेज किए प्रेयर की और उनकी लिए सलामती की दुआएं मांगी। उन्होंने कहा 'अब मैं वापिस आ गई हूं और सेफ हूं। लेकिन 2 दिन पहले मैं एक होटल रूम में बम और साईरन की आवाज़ से उठी। हमे बेसमेंट में शिफ्ट किया गया। मैं कभी ऐसे माहौल में रही नहीं हूं। लेकिन आज जब मैं अपने घर में उठी हूं, कोई आवाज नहीं, सब कुछ सुरक्षित है। तो मुझे महसूस हो रहा है कि यह कितनी बड़ी बात है और हम कितने भाग्यशाली हैं कि इस देश में हैं... हम सेफ हैं। मैं भारत सरकार, इंडियन एम्बेसी, इजरायली एम्बेसी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमें गाइड किया और हमें सुरक्षित घर पहुंचाया।'

वीडियो में मांगी दुआ

एक्ट्रेस ने आगे कहा, उ'न्होंने यह मुमकिन किया कि मैं सुरक्षित तरीके से अपने देश, अपने घर पर पहुंच जाऊं। जो लोग जंग में फंसे हुए हैं उनके साथ मेरी दुआएं हैं। उम्मीद है जल्द ही वहां शांति आए।' इस वीडियो के अलावा नुसरत ने एक लंबा चौड़ा नोट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पूरा वाकया बताते हुए शुक्रिया कहा है। इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण अभिनेत्री नुसरत भरूचा वहां फंस गई थीं।

पोस्ट किया शेयर

बता दें कि नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं, जहां उनकी फिल्म अकेली की स्क्रीनिंग होनी थी। यह फिल्म फेस्टिवल 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला था। गौरतलब है कि हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई।


Topics:

---विज्ञापन---