TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

New Bhojpuri Song: निरहुआ के भाई पर आया नीलम गिरी का दिल, बोलीं- ‘दिलवा ले गईले राजा’

New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमी की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों बैक टू बैक धमाका किए ही जा रही हैं। अब उनका एक और नया एलबम सॉन्ग रिलीज किया गया है जिसे सुनकर आपका मिजाज़ बदल जाएगा। वहीं गाने के वीडियो में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (neelam Giri) भी अपनी अदा से […]

New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमी की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों बैक टू बैक धमाका किए ही जा रही हैं। अब उनका एक और नया एलबम सॉन्ग रिलीज किया गया है जिसे सुनकर आपका मिजाज़ बदल जाएगा। वहीं गाने के वीडियो में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी (neelam Giri) भी अपनी अदा से बिजली गिरा रही हैं। वीडियो में नीलमगिरी का बेहद अलग और बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। अभी पढ़ें Sapna Choudhary Video: घाघरा चोली पहन सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो वीडियो में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक देसी लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद कातिलाना अवतार से कहर ढा रही हैं। शिल्पी राज और नीलमगिरी के इस धमाकेदार गाने का नाम है 'दिलवा ले गईले राजा' (Dilwa Le Gaile Raja), और ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पी राज और नीलम गिरी की इस जोड़ी ने एक बार फिर धमाका करते हुए इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है। इस गाने में नीलम गिरी हमेशा की तरह बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लग रही हैं।   अभी पढ़ें Kashmera Shah Funny Video: कश्मीरा शाह की मेड ने किया उनका बुरा हाल, पति कृष्णा अभिषेक ने दिए थे पैसे गाने में आवाज नीलम गिरी की है। बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को अब तक 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं 41 हजार लोगों ने लाइक बटन प्रेस कर अपना प्यार जताया है। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---