हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Postpartum Depression क्या? जिस बीमारी से जूझीं Sana Khan, अब बताकर हुईं ट्रोल
Postpartum Depression क्या? जिस बीमारी से जूझीं Sana Khan, अब बताकर हुईं ट्रोल
Sana Khan Thoughts on Postpartum Depression: हाल ही में सना खान ने शेयर किया कि उन्हें पोस्टपार्डम डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उनकी कुछ बातें यूजर्स को पसंद नहीं आईं और वो जमकर ट्रोल हो गईं।
Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 18, 2024 13:06
Share :
What is Postpartum Depression
Sana Khan Thoughts on Postpartum Depression: पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में एक गंभीर बीमारी पोस्टमार्टम डिप्रेशन का जिक्र किया था, जिसका सामना उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान किया था। सना खान ने कुछ विचार जाहिर किए थे, जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। क्या है पूरा मामला और आखिर क्यों सना को ट्रोल किया गया। ये बीमारी क्या है, चलिए आपको सबकुछ बताते हैं।
सना खान ने व्लॉग के किया शेयर
दरअसल सना खान ने अपना हाल ही के व्लॉग में शेयर किया था कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन का उन्हें सामना करना पड़ा था। सना खान ने एक हिस्से में माताओं से अपील करते हुए कहा कि वो पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर ज्यादा ध्यान न दें। उनका कहना था कि इस बारे में ज्यादा सोचना इस समस्या को और बढ़ा सकता है। उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि कोई भी मां इस परेशानी से न गुजरे, लेकिन अगर कोई इस मुश्किल से जूझ रहा है तो उसे ज्यादा सोचना नहीं चाहिए।
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा था, ‘इसे जाने दें क्योंकि आखिरकार ये आपकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है।’ सना ने इस दौरान अपने जीवन में आए बदलावों का भी जिक्र किया, जैसे कि नींद में बदलाव और बच्चे के रोने के कारण रात भर जागना।’
---विज्ञापन---
सना खान हो गईं ट्रोल
सना की इन बातों पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन्स आने लगे। कई यूजर्स ने उनके बयान को हल्के और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति असंवेदनशील बताया। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘ये कैसी मूर्खता है? अब वो ये बेतुकी बातें सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए कह रही हैं। लोगों को अब उनकी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्यों कोई भी सेलिब्रिटी मानसिक स्वास्थ्य पर बात करना चाहता है, जबकि वो इस बारे में कुछ नहीं जानते? किसने उनसे पूछा था?”
क्या है पोस्टमार्टम डिप्रेशन?
पोस्टपार्टम डिप्रेशन प्रेगनेंसी के दौरान या बच्चे के जन्म के बाद पहले साल के अंदर शुरू हो सकती है। ये एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है जो व्यक्ति के सोचने, महसूस करने और काम करने के तरीके को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।
प्रेगनेंसी और डिलीवरी दोनों ही किसी महिला के लिए मुश्किल होते हैं। जहां प्रेगनेंसी के दौरान कई समस्याएं आती हैं, वहीं बच्चे के जन्म के बाद इनसे भी ज्यादा समस्याएं हो सकती हैं। इस कारण हेल्थ एक्सपर्ट्स मां को खास सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। गर्भावस्था के बाद कई महिलाओं को डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या का सामना भी करना पड़ता है।