---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix पर 2 घंटे 35 मिनट की कॉमेडी मूवी का तड़का, हंसी-ठिठोली में मिलेंगे जिंदगी के गहरे सबक

Netflix Comedy-Drama Movie: नेटफ्लिक्स की एक मूवी ऐसी है जो आपको हंसी-ठिठोली के साथ जिंदगी जीने का सबक सिखाएगी। वहीं मूवी की कास्ट ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। चलिए मूवी के बारे में जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 9, 2025 12:28

Netflix Comedy-Drama Movie: कई मूवीज ऐसी हैं जो आपको जिंदगी जीने का सही मतलब समझाती हैं। वहीं इनमें से कुछ मूवी सीरियस होती हैं तो कुछ हंसी-मजाक की होती हैं। बॉलीवुड हो या साउथ हर सिनेमा जगत में ये मूवीज बनती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखकर आपको हंसी-ठिठोली के साथ जिंदगी का गहरा सबक सीखने को मिलेगा। सिनेमाघरों में छाने के बाद ये मूवी नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड हुई। जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ की चर्चित मूवी ‘ड्रैगन’ की। चलिए इस मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की 2 घंटे 24 मिनट की वो थ्रिलर मूवी, जो रही अंडररेटेड; सोच से परे क्लाइमैक्स

---विज्ञापन---

मूवी की कहानी

‘ड्रैगन’ मूवी की कहानी एक ऐसे लड़के पर है जो कॉलेज में अपनी अय्याशियों के चलते फैल हो जाता है। वहीं उसके बाकी दोस्त अच्छी कंपनी में जॉब कर रहे होते हैं और ‘ड्रैगन’ नाम का ये लड़का घर में खाली बैठकर सारा दिन टीवी देखता है। मूवी की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ‘ड्रैगन’ की गर्लफ्रेंड जो उसके साथ कॉलेज टाइम से होती है वो उसे छोड़कर किसी और से शादी कर लेती है। उसके गम से उभरने के लिए ड्रैगन नौकरी करने का ट्राई करता है लेकिन कॉलेज से डिग्री न मिलने के चक्कर में उसे कोई नौकरी नहीं देता।

कहानी में ट्विस्ट

डिप्रेशन में जीते-जीते उसकी मुलाकात ऐसे इंसान से होती है जो फर्जी डिग्री बनाकर एक बड़ी कंपनी में जॉब कर रहा होता है। उस लड़के से हेल्प लेकर ड्रैगन भी फेक डिग्री लेकर एक बड़ी कंपनी में जॉब करने लगता है। इसके बाद एक बड़े घर की लड़की से ड्रैगन की शादी भी तय हो जाती है। इस बीच एक और ट्विस्ट आता है जब लाइफ के इस फेज में उसकी मुलाकात अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से होती है। प्रिंसिपल को उसके फर्जीवाड़ा का पता चल जाता है और वो ड्रैगन को ब्लैकमेल करता है कि उसे कॉलेज में आकर अपनी असली डिग्री लेने के लिए दोबारा से उन सब्जेक्ट के एग्जाम देने होंगे जिनमें वो फैल हुआ था। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसकी पोल उसके ऑफिस में खोल देगा। इसके बाद ड्रैगन वापस से कॉलेज जाता है और अपने एग्जाम देता है। मूवी क्लाइमैक्स एकदम चौंकाने वाला है जिससे आपको एक सबक भी मिलेगा कि फर्जीवाड़ा करने से क्या कुछ हो सकता है। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

मूवी की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रदीप रंगनाथन ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ मुख्य भूमिका में अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार नजर आए हैं। मूवी के सभी सितारों ने कमाल की एक्टिंग की है। इस मूवी के कॉलेज सीन्स इतने रिफ्रेशिंग हैं कि आप भी अपने कॉलेज लाइफ में पहुंच जाएंगे। मूवी को अश्वथ मारीमुथु ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 48 मिनट की कॉमेडी-थ्रिलर, हर मिनट में मिलेगा सरप्राइज; Netflix पर आते ही बनी थी हिट

First published on: Sep 09, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.