भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस के घर से कथित तौर पर 34 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गई है। इस खुलासे के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने घरेलू नौकरानी के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद से घरेलू नौकरानी घर से फरार चल रही है।
घर पर अकेली थी नौकरानी
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक के मुंबई के एक प्रमुख आवासीय क्षेत्र फोर बंगला में चोरी की यह वारदात हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी शुक्रवार को हुई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त नेहा मलिक की मां मंजू मलिक घर पर मौजूद नहीं थीं। वह घरेलू नौकरानी शेख को घर पर अकेले छोड़कर पास के गुरुद्वारे में जाने के लिए घर से निकली थीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Netflix से Jio Hotstar तक, इस हफ्ते एंटरटेन करने आ रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज
घर से गायब हो गई घरेलू नौकरानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अगले दिन शेख काम पर नहीं आई। जब मंजू मलिक ने उसे कॉल किया तो कई बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं आया। शक होने पर जब नेहा मलिक की मां ने अलमारी चेक की तो देखा कि उसमें से गहने गायब थे। घर की तलाशी लेने के बावजूद भी गहने नहीं मिले। इसके बाद मामले की जानकारी अंबोली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
उधर, अंबोली पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि ‘नेहा मलिक की घरेलू नौकरानी शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (कर्मचारी द्वारा चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के तहत सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शेख किसी बैग या अन्य संदिग्ध सामान के साथ घर से बाहर निकली थी या नहीं।’ रिपोर्ट में बताया गया है कि गहने कथित तौर पर 34 लाख रुपये के थे।