TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Ranbir B’day Special: नीतू कपूर ने स्पेशल पोस्ट के जरिए किया बेटे रणबीर को बर्थडे विश, बताया अपना ‘शक्ति अस्त्र’

Neetu Kapoor Wishes: चॉकलेटी वॉय रणबीर कपूर का आज 40 वां जन्मदिवस (Ranbir Kapoor 40th Birthday) है। फैंस के बीच रणबीर कपूर काफी फेमस स्टार हैं। लड़ियां तो रणबीर के हैंडसम कुक्स और पर्सनेलिटी की दीवानी हैं। हालही में रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र की सफलता और माता-पिता बनने के फेज को खूब एन्जॉय कर रहे […]

ranbir kapoor birthday
Neetu Kapoor Wishes: चॉकलेटी वॉय रणबीर कपूर का आज 40 वां जन्मदिवस (Ranbir Kapoor 40th Birthday) है। फैंस के बीच रणबीर कपूर काफी फेमस स्टार हैं। लड़ियां तो रणबीर के हैंडसम कुक्स और पर्सनेलिटी की दीवानी हैं। हालही में रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र की सफलता और माता-पिता बनने के फेज को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अभी पढ़ें Happy Birthday Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट से कहीं ज्यादा है रणबीर कपूर की नेटवर्थ! जानें कितने ज्यादा हैं अमीर रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे की खूब सारी बधाईयां मिल रही हैं। करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपने प्यारे भाई को खूब सारी बधाईयां दी हैं। वहीं उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) नें भी रणबीर को एक खास अंदाज में पोस्ट शेयर करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

मां नीतू में रणबीर को बताया अपना शक्ति अस्त्र

मां नीतू ने रणबीर कपूर के साथ एक पिक्चर शेयर की है जिसमें उन्होनें येलो सूट पहना हुआ हैं इस फॉटो में नीतू अपने बेटे के कंधे पर सिर रखकर खिलखिलाकर हंस रही हैं। वहीं रणबीर कपूर अपनी मां को प्यार से देख रहे हैं। इस फॉटो में मां-बेटे के बीच एक दोस्त वाली बॉन्डिंग नजर आ रही है। इस पिक्चर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा है- 'ये साल हमारे लिये एक माइलस्टोन साबित हुआ है। तुम्हारे पापा को मिस कर रही हूं। वो सबसे ज्यादा खुश होंगे। मुझे यकीन है कि वो ऊपर से देख रहे होंगे। हैप्पी बर्थ डे राणा. तुम मेरे शक्ति अस्त्र हो'।

आलिया ने बर्थ की स्पेशल प्लानिंग की

आलिया और रणबीर अपनी शादी के बाद लगातार काम करने में लगे हुए हैं। जिसके चलते उनको खुद के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया ने अपने पति रणबीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए पूरे दिन की प्लानिंग कर ली है। अभी पढ़ें Antara Srivastav Note: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने अमिताभ बच्चन का किया शुक्रिया, कही दिल की बात

रणबीर-आलिया जल्द बनने वाले हैं माता-पिता

आलिया-रणबीर जल्दी ही अपने माता-पिता बनने वाले हैं जिसके लिए दोनों बहुत एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानों तो, दोनों ने अपने बच्चे को लेकर अपनी-अपनी जिम्म्दारियां तक तय कर ली हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.