Navya Naveli Nanda Video: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bchchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा कई बार खबरों में जगह बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से लेकर इवेंट तक वे कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब एक बार फिर उनके लेटेस्ट वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है। अपने लेटेस्ट वीडियो में नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda) किसी गांव में ट्रैक्टर चलाती हुई नजर आ रही हैं।
आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं नव्या (Navya Naveli Nanda Video)
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भले ही अभी तक फिल्मों में एंट्री न की हो लेकिन बिजनेस में वे कई कमाल करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि नव्या, आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, जो कि वुमन सेंट्रिक हेल्थ कंपनी है। अपनी इसी हेल्थ कंपनी में उनके योगदान के लिए लोग सोशल मीडिया पर उनकी काफी सराहना भी की जाती हैं।
ट्रैक्टर चलाती दिखीं नव्या
अब नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वे ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रही हैं। खुद नव्या ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है। लग्जरी लाइफ और हाई क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नव्या नवेली को ट्रैक्टर चलाते देख फैंस काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं। वे इस वीडियो में आम लोगों के बीच वक्त बिताते और बातें करते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि ये वीडियो गुजरात के एक गांव का है जहां नव्या नवेली काम के सिलसिले में पहुंची थीं।
फैंस के उड़े होश
यहां न सिर्फ उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की बल्कि ट्रैक्टर चलाने से लेकर कई छोटे-छोटे काम भी किए जिसे देख फैंस थोड़ा सा हैरान नजर आए। अब लोग नव्या के इस वीडियो में उनकी सादगी और ड्राइविंग स्किल्स की भी तारीफ कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। नव्या के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जिस तरह से आप लोगों को सपोर्ट कर रही हैं, वह काबिलेतारीफ है।’