TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘मेरी बेइज्जती हो गई, अब क्या सेलिब्रिटी मानूंगा…’, नाना पाटेकर से थप्पड़ खाने वाले युवक का एक और वीडियो वायरल

Nana Patekar Slapped Varanasi Boy: नाना पाटेकर के वीडियो के बाद युवक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने पूरी कहानी बताई है।

nana patekar insulted me another video of varanasi young boy who slapped by actor goes viral
Nana Patekar Slapped Varanasi Boy: जाने-माने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर बनारस में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान विवाद में फंस गए। दरअसल, एक वायरल वीडियो में वह युवक को थप्पड़ मारते नजर आए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद नाना पाटेकर ने खुद इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये उनकी आगामी फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग का हिस्सा था। मैं हमारी टीम के एक एक्टर को थप्पड़ मारना चाह रहा था, ये युवक अचानक आ गया। ये सब गलतफहमी में हुआ। मैं उससे माफी मांगता हूं। हालांकि अब नाना पाटेकर के वीडियो के बाद युवक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ने पूरी कहानी बताई है। युवक ने कैमरे पर स्वीकार किया कि वह नाना पाटेकर का बहुत बड़ा फैन है और वह स्टार के साथ सिर्फ एक तस्वीर लेना चाहता था, लेकिन उसे बदले में थप्पड़ ​मिला। युवक ने आगे, "मैं गंगा नदी में डुबकी लगाने गया था और जब मैंने देखा कि नाना पाटेकर वहां शूटिंग कर रहे थे, तो मैं बहुत खुश हुआ। वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं, इसलिए मैं बस उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने मुझे थप्पड़ मारकर भगा दिया।'' इसके बाद जब लड़के से पूछा गया कि क्या उन्हें नाना पाटेकर या टीम के लोगों ने वापस बुलाया तो उसने कहा, नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे उससे पहले बाउंसर ने रोका था, लेकिन मैंने सोचा कि वे बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और मैं उनका बहु​त बड़ा फैन हूं। ऐसे में एक फोटो तो जरूर लूंगा, लेकिन जब मैं गया तो उन्होंने मुझे मारकर भगा​ दिया। लड़के ने कहा, मेरी बहुत बेइज्जती हुई है। मोहल्ले और पूरे बनारस में वीडियो वायरल हो गया। जब युवक से पूछा गया कि क्या अब भी आप उनके फैन हैं तो उसने कहा, अब क्या सेलिब्रिटी मानूंगा, उन्होंने तो मुझे मारकर भगा दिया। युवक ने ये भी कहा कि मैं किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा। नाना पाटेकर ने अपनी सफाई में कहा कि गलतफहमी में मुझे लगा कि ये सब शूटिंग का ही हिस्सा है। बाद में जब मुझे पता चला कि ये युवक कोई और है तो मैंने उसे वापस बुलाया, लेकिन वह भाग गया। बता दें कि फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी इस मामले पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा, "नाना पाटेकर ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा है, यह हमारी फिल्म का एक शॉट है। लोगों को बिना बात का बतंगड़ बनाने की समस्या है... हम फिलहाल बनारस में जर्नी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।" ये भी पढ़ें: होमोसेक्शुअलिटी और LGBTQ… ये मुद्दा आज कल क्यों है हर दूसरी सीरीज का हिस्सा?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.