---विज्ञापन---

इतने साल से कमाई इज्‍जत पर एक वीड‍ियो ने फेरा पानी, क्‍या माफी के बाद भी नागार्जुन को सताएगा ये मामला?

Nagarjuna Apologize To Fan: नागार्जुन का वीडियो वायरल होते ही उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई। इतने साल से कमाई इज्जत पर एक वीडियो ने पानी फेर दिया है। एक्टर के बॉडीगार्ड ने अब फैन के साथ जो हरकत की है वो देखकर सोशल यूजर्स ने कुछ यू रिएक्ट किया कि एक्टर को माफी मांगनी पड़ गई।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jun 24, 2024 12:35
Share :
Nagarjuna Apologize To Fan
Nagarjuna Apologize To Fan

Nagarjuna Apologize To Fan: मशहूर एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। कुछ लोग एक्टर पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर के बॉडीगार्ड ने ऐसी हरकत कर दी है कि अब लोग बॉडीगार्ड के साथ-साथ एक्टर पर भी अपना गुस्सा उतार रहे हैं। ये बॉडीगार्ड एक्टर को प्रोटेक्ट करते-करते भूल ही गया कि फैंस के साथ कैसे पेशाया जाता है। अब उसकी एक हरकत एक्टर की ट्रोलिंग की वजह बन गई है।

बॉडीगार्ड ने बुजुर्ग फैन को मारा धक्का

नागार्जुन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्टर एयरपोर्ट पर शान से अपने बॉडीगार्ड के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पैपराजी एक्टर को कैप्चर कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनका एक फैन आता है और वो नागार्जुन से मिलने की कोशिश करता है। लेकिन एक्टर का बॉडीगार्ड उस फैन को जिस तरह से ट्रीट करता है वो बेहद शर्मनाक है। इस बुजुर्ग आदमी को बॉडीगार्ड ऐसे धक्का मारता है कि वो गिरते-गिरते बचता है।

---विज्ञापन---

नागार्जुन ने इग्नोर की घटना!

उस फैन के साथ काम करने वाले कर्मचारी उसे बचा लेते हैं। लेकिन ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है। इस दौरान न तो एक्टर बॉडीगार्ड को इस हरकत के लिए टोकते हैं और न ही बड्डपन या इंसानियत दिखाते हुए उस फैन से मिलते हैं। बल्कि नागार्जुन तो कुछ ऐसा दिखाते हैं जैसे उन्होंने इस घटना को देखा ही नहीं। अब एक्टर और उनके बॉडीगार्ड के इस बर्ताव पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, जब बात ज्यादा बढ़ गई तो एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सरेआम माफी भी मांगी है।

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal, शादी की तस्वीरें आईं सामने

नागार्जुन ने अब मांगी माफी

नागार्जुन ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है और साथ ही उन्होंने अपनी गलती भी मानी है। एक्टर ने लिखा, ‘यह अभी मेरे नोटिस में आया है… ऐसा होना नहीं चाहिए था! मैं उन जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा फिर कभी न हो इसके लिए जरूरी सावधानी बरतूंगा!’ हालांकि, अभी भी लोग एक्टर से खफा दिख रहे हैं कि उन्होंने पहले ही ये सब नोटिस कर लिया था तब माफी क्यों नहीं मांगी। फैंस को एक्टर की माफी भी फेक लग रही है।

नागार्जुन को माफ करेंगे फैंस?

साउथ एक्टर्स को वैसे भी अपने अच्छे बर्ताव के लिए ही जाना जाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि बॉलीवुड स्टार्स को साउथ के एक्टर्स से कम्पेयर कर ट्रोल किया जाता है। वो लोगों से और फैंस से जिस तरह पेश आते हैं इसकी अक्सर वाहवाही होती है। लेकिन नागार्जुन की ये हरकत देखकर साउथ स्टार्स की ओर लोगों का नजरिया बदल सकता है। ये भी हो सकता है कि एक्टर की माफी भी उनके काम न आए। अब देखना होगा कि क्या फैंस एक्टर को इस गलती के लिए माफ कर पाते हैं या नहीं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jun 24, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें