Kainaat Arora Dumped Her Boyfriend for Peeing Habits: शुक्राना मोशन पिक्चर्स की फिल्म 'मूत्र विजर्सन वर्जित है' का हाल ही में पोस्टर जारी किया गया। इस फिल्म में जन्नत जुबैर, हितेन तेजवानी और कायनात अरोड़ा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इस वजह से किया बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप
एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए बताया कि फिल्म में एक ऐसे मुद्दे को दिखाया जाएगा जो आज से पहले नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म में लड़कों की पब्लिक में सुसू करने की आदत को दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि ऐसा करना बहुत गलत है और ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से भी बस इसी बात को लेकर ब्रेकअप कर लिया था क्योंकि वो पब्लिक में सुसू कर देता था और उसके बाद हाथ भी नहीं धोता था। कायनात ने कहा कि कुछ लड़कों को ये बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती है कि ऐसा करना बहुत गलत है।दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन हैं कायनात
आपको बता दें कायनात अरोड़ा फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में नजर आई थीं जिससे उन्हें पहचान मिलीं, लेकिन उसके बाद वो कुछ ही फिल्मों में नजर आईं। दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन के तौर पर भी उन्हें जाना जाता है। कायनात अब तक अपनी स्ट्रॉन्ग इमेज बनाने में सफल नहीं हो पाई हैं। अब एक्ट्रेस आने वाली फिल्म 'मूत्र विजर्सन वर्जित है' में नजर आएंगी।कायनात ने जब दिव्या को किया याद
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---