Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

First Copy के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना, कब आएगी Munawar Faruqui की सीरीज?

मोस्ट अवेटेड सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सीरीज का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर फारूकी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि सीरीज के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना है?

फर्स्ट कॉपी के ट्रेलर पर लोगों का क्या कहना? image credit- instagram
बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज 16 जून को मुनव्वर की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद दमदार है। ऐसे में अब इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों का क्या कहना है? और इंटरनेट यूजर्स ने इसे कैसा बताया है? आइए जानते हैं...

'फर्स्ट कॉपी' का ट्रेलर

मुनव्वर फारूकी की सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने इसकी तारीफ की है। एक यूजर ने सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि मुनव्वर की एक्टिंग भी कमाल की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुनव्वर ने क्या कमाल कर दिया। तीसरे यूजर ने कहा कि मुनव्वर की एक्टिंग भी उनकी तरह कमाल है। एक और यूजर ने लिखा कि एंटरटेनमेंट का अगला चेहरा अपना मुन्ना। एक और यूजर ने लिखा कि मुनव्वर की एक्टिंग के लिए एक्साइटेड।

यूजर्स ने की तारीफ

एक अन्य यूजर ने कहा कि मैंने इसके लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। एक और यूजर ने लिखा कि ये इतिहास रचने वाली है। एक और यूजर ने कहा कि मुनव्वर किंग। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं। कुल मिलाकर लोगों को मुनव्वर की आने वाली सीरीज का ट्रेलर खूब पसंद आया है। अब सब इस सीरीज के आने का इंतजार कर रहे हैं।

20 जून से होगी स्ट्रीम

मुनव्वर की सीरीज की रिलीज की बात करें तो 'फर्स्ट कॉपी' को 20 जून से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि सीरीज के ट्रेलर को मुनव्वर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। मुनव्वर ने इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि नाम 'फर्स्ट कॉपी' है, पर ये शो 100% ओरिजनल है। मिलते हैं 20 जून को, सिर्फ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर। अब देखना होगा कि सीरीज के आने के बाद इसे लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? ट्रेलर के आने के बाद फैंस में सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया है। यह भी पढ़ें- Kali Shakti करने आ रही अधर्म का विनाश, Maa के गाने की पहली झलक रिवील, आया ये अपडेट


Topics:

---विज्ञापन---