TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

किसने तोड़ा Mrunal Thakur का दिल? वीडियो के साथ छेड़छाड़ देख दे डाला रिएक्शन

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर की वीडियो के साथ दिवाली पर ऐसी छेड़छाड़ हुई कि एक्ट्रेस भड़क उठीं और उन्होंने उस शख्स को फटकार भी लगा दी। इसके बाद एडिटिंग करने वाले की ट्रोलिंग देख एक्ट्रेस को वापस इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करना पड़ा।

Mrunal Thakur
Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर का एक कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के एक कमेंट के बाद इतना बवाल हुआ कि उन्हें अपना वीडियो तक जारी करना पड़ा। दिवाली पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी। दरअसल, अब किसी ने मृणाल ठाकुर की वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर दी और ये देखकर एक्ट्रेस बुरी तरह से भड़क उठीं। अब उनका रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

फैन ने वीडियो संग की छेड़छाड़ तो मृणाल ने कमेंट कर किया रिएक्ट

दरअसल, मृणाल ठाकुर के एक फैन ने उनकी वीडियो को एडिट करके दिवाली पर उनके साथ खुद को वीडियो में फिट कर दिया। ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मृणाल इस शख्स के साथ दिवाली पर पटाखे फोड़ रही हों। ये देखने के बाद एक्ट्रेस खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट किया, 'भाई क्यों झूठी तस्सली दे रहे हैं आप अपने आप को? आपको लगता है आप जो ये कर रहे हैं वो कूल है? जी नहीं!' कुछ ही मिनटों में एक्ट्रेस का ये कमेंट वायरल हो गया।

फैन के ट्रोल होने पर एक्ट्रेस ने बनाई वीडियो

इस कमेंट के बाद एडिटिंग करने वाले लड़के को सोशल मीडिया यूजर्स और एक्ट्रेस के फैंस ने खूब लताड़ लगाई। हर कोई इस शख्स की क्लास लगा रहा था जिसके बाद मृणाल ने एक वीडियो भी शेयर कर दिया। मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसके बाद उनके फैंस का रवैया भी बदल गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस कहते हुए नजर आ रही हैं, 'दोस्तों, आप लोग बच्चे की जान लोगे क्या? मैंने वो कमेंट कर दिया और पहले जब मैंने देखा, मैं खुश हुई… मुझे ऐसा लगा कि चल किसी और के साथ ना सही, इनके साथ ही मैं दिवाली तो मना रही हूं।' यह भी पढ़ें: Chahat Pandey ने फ्लोर पर फैलाई ‘पॉटी’? वॉशरूम कांड देख घर में मचा हड़कंप

टूट गया मृणाल का दिल

मृणाल ने आगे कहा, 'फिर मैंने उनका पेज खोला और फिर मैंने देखा कि उन्होंने अपने वीडियो हर एक एक्ट्रेस के साथ एडिट किए हुए हैं! मेरा दिल टूट गया था! मैं बहुत उदास थी! लेकिन मुझे उसकी एडिटिंग स्किल्स बेहद पसंद आई और मैं सच में प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि वो अपनी आर्ट का इस्तेमाल सही चीजों के लिए करेगा। लेकिन प्लीज उसे लेकर कोई बुरी चीज न कहें। हो सकता है कि उसका इरादा बुरा न हो और मैं उम्मीद करती हूं कि वो और लोगों का दिल न तोड़े।'


Topics:

---विज्ञापन---