TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: ‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी….’, कैमरे की ओर देखते ही औंधे मुंह गिरतीं Mouni Roy, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस

Mouni Roy: टीवी की पॉपलुर एक्ट्रेस मौनी राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मौनी गिरते-गिरते बची हैं। अगर मौनी ध्यान नहीं देतीं, तो वो बहुत तेज से गिरतीं और उनको चोट लग सकती थी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया।

Mouni Roy
Mouni Roy: टीवी से लेकर बॉलीवुड हसीनाओं पर हर किसी की नजर रहती है। अगर ये हसीनएं पब्लिक में हैं, तो जाहिर है कि लोगों की नजरों से तो ये नहीं बच सकती और पैपराजी से तो बिल्कुल नहीं। हाल ही में टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौनी गिरते-गिरते बची हैं।

कैमरे में कैद हुई घटना

दरअसल, हाल ही में मौनी को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान मौनी ब्लैक कलर की बेहद प्यारी ड्रेस में नजर आईं। इस इवेंट के दौरान जैसे ही मौनी आती हैं, तो वो हल्का-सा पैप्स के कैमरे की ओर देखती हैं। जैसे ही पैप्स उन्हें आवाज देता है कि मौनी जी, तो मौनी उन्हें हाय करती हैं और अचानक से एक्ट्रेस का पैर नीचे बिछे कारपेट में फंस जाता है।

औंधे मुंह गिरते-गिरते बचीं मौनी

जैसे ही एक्ट्रेस का पैर फंसता है, तो वो खुद को संभालती हैं और औंधे मुंह गिरते-गिरते बचती हैं। इसके बाद मौनी आगे बढ़ जाती हैं और वहां मौजूद लोगों से मिलती हैं। मौनी के इस वीडियो पर यूजर्स ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि मौनी ने खुद को बेहद बेहतर तरीके से संभाला है। दूसरे यूजर ने कहा कि मुंह के बल गिरतीं, लेकिन संभाल लिया।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

एक अन्य यूजर ने कहा कि शायद वहां पर कोई छोटा ब्रेकर है, जो मौनी को नहीं दिखा। एक अन्य ने लिखा कि अरे, उसको बहुत तेज लगती, लेकिन उसने खुद को संभाल लिया। एक अन्य यूजर ने कहा कि ध्यान से चलो। एक और ने कहा कि अरे, संभलकर। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स ने इस वीडियो पर किए हैं। गौरतलब है कि अक्सर एक्ट्रेस इस तरह की चीजों का शिकार हो जाती हैं। हालांकि वो खुद को संभालने के लिए भी तैयार होती हैं और संभाल लेती हैं। यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं Katrina Kaif, तो लोगों ने उठाए सवाल


Topics:

---विज्ञापन---