TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये पांच Web Series, क्राइम-थ्रिल पसंद करने वाले करें बिंज वॉच

Most Watched Web Series: अगर आप एंटरटेनमेंट का डोज चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शन की भरमार है, लेकिन इनमें से कुछ वेब सीरीज ऑल टाइम फेवरेट हैं। तो उनके बारे में भी जान लीजिए।

image credit: social media
Most Watched Web Series: ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि लोग अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज (Most Watched Web Series) अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खोजते रहते हैं। अगर आप एंटरटेनमेंट का डोज चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शन की भरमार है, लेकिन इनमें से कुछ वेब सीरीज ऑल टाइम फेवरेट हैं। मतलब दुनियाभर में इन्हें सबसे ज्यादा देखा और पसंद (Most Watched Web Series) किया गया है। तो चलिए आपको टॉप पांच बेस्ट सीरीज के बारे में बताते हैं।   यह भी पढ़ें: क्या Abhishek Kumar और Samarth Jurel तोड़ देंगे Bigg Boss का अहम नियम? इस चूक से हो सकते हैं शो से बाहर   फर्जी (Farzi) (Most Watched Web Series) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज 'फर्जी' ने कमाल कर दिया है। यह ओटीटी के इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जानी वाली वेब सीरीज बन चुकी है। इस सीरीज में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। उस फिल्म में फर्जी नोट छापने की कहानी दिखाई गई थी। मिर्जापुर 2 (Mirzapur2) इंडियन वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे सधे स्टार्स की दमदार एक्टिंग देखनी हो तो आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। पंचायत 2 (Panchayat 2) पंचायत के दोनों सीजन लाजवाब हैं। गांव और जमीन से जुड़ी हुई यह कहानी फैंस को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में जितेन्द्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, सतीश रॉय जैसे बहुत से सितारे नजर आए हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है। गेम ऑफ थ्रोन्स (Game Of Thrones) रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' अपने क्लाइमैक्स को लेकर खूब चर्चा में रही थी। एमिलिया क्लार्क, पीटर डिंकलेज, किट हैरिंगटन और लीना हेडे जैसे स्टार्स ने इसमें एक्टिंग से जान डाल दी है. जियो सिनेमा पर यह शो उपलब्ध है। असुर 2 (Asur 2) असुर के दोनो सीजन जबर्दस्त हैं। दोनों में क्राइम और थ्रिल का डबल डोज मिलेगा। इस सीरीज में अरशद वारसी समेत कई सितारों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली भूमिका निभाई है। 'असुर' के आखिर में सीरियल किलर यानी शुभ जोशी को सजा हो जाती है और वह जेल चला जाता है। हालांकि उस समय वह एक बच्चा था। लेकिन इस सीरीज में दिखाया जाता है कि शुभ अब बड़ा हो गया है और वह बदला लेने के लिए वापस लौटता है। इस बार उसकी नफरत और बदले की आग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। शुभ जोशी खुद को कली मानता है। बचपन में ही जेल जाते समय उसने फैसला कर लिया था कि बड़ा होने पर वह राक्षस, दानव या असुर बनेगा।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.