---विज्ञापन---

क्या Abhishek Kumar और Samarth Jurel तोड़ देंगे Bigg Boss का अहम नियम? इस चूक से हो सकते हैं शो से बाहर

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Samarth Jurel Fight: बिग बॉस के घर में आज काफी बड़ा धमाका होने वाला है। अभिषेक और समर्थ का झगड़ा घर में टेंशन का माहौल क्रिएट करेगा और इस दौरान ये दोनों एक बड़ा नियम भी तोड़ सकते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 30, 2023 14:36
Share :
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Samarth Jurel Fight
Image Credit: Instagram

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Samarth Jurel Fight: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) जबसे शुरू हुआ है फैंस टीवी स्क्रीन्स से चिपक गए हैं। शो से इस बार दर्शकों को इतना एंटरटेनमेंट मिल रहा है कि शो की TRP भी लगातार बढ़ती जा रही है। सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी पर्सनालिटी दिखाकर एक फैन फॉलोइंग तैयार करने में जुट गए हैं। हालांकि, शो में इस वक्त सबसे सबसे हाइलाइटेड अगर कोई नज़र आ रहा है तो वो हैं अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya)। इसके अलावा अब ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। फैंस को इस लव ट्रायंगल को देखने में काफी इंटेटरेस्ट आ रहा है।

यह भी पढ़ें: परम्पराओं और विदेशी खेलों के साथ हुई Sugandha Mishra की गोद भराई, Sanket की इस फोटो पर दिल हारे फैंस

भारी पड़ सकती है गुस्से में की ये गलती

दूसरी तरफ समर्थ के आने से घर का माहौल काफी गरमा गया है। अभिषेक और समर्थ लगातार लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इसे देखने के बाद अब ऐसा लग रहा है जैसे ये दोनों बिग बॉस के घर का अहम नियम ब्रेक करने वाले हैं। एक गलती इन पर भारी पड़ सकती है और ये दोनों कंटेस्टेंट्स शो से भी बाहर हो सकते हैं। आखिर अभिषेक और समर्थ ऐसा क्या करने वाले हैं जिसकी वजह से इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो सकता है चलिए जानते हैं।

आपस में भिड़े अभिषेक और समर्थ

दरअसल, सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं अभिषेक और समर्थ- ईशा को लेकर झगड़ा कर रहे हैं। ऐसे में बात बिगड़ जाती है और दोनों गुस्से में भड़क उठते है। किचन एरिया में इनके बीच गाली गलौज होती है। दोनों एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। वहीं, ऐसा लग रहा है जैसे अभिषेक या समर्थ में से कोई भी अपना हाथ उठा सकता है। हालांकि, घरवाले बीच में आकर इस झड़के को बढ़ने से रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं। लेकिन अगर इन दोनों में से किसी ने भी अपना हाथ उठाया या हाथापाई की तो वो शो से निष्कासित हो सकता है।

ये है बिग बॉस का सबसे बड़ा रूल

बिग बॉस के सभी नियमों में से सबसे बड़ा और सबसे जरूरी नियम ये है कि कोई भी कंटेस्टेंट शो में हाथापाई नहीं कर सकता। इस नियम के उलंघन पर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बाहर हो जाता है। बीते कई सीजन में भी ऐसा ही देखने को मिला है। प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) से लेकर उम्र रिआज़ (Umar Riaz) तक कई बार बिग बॉस ने खुद इस नियम का उलंघन करने वाले सदस्यों को शो से बाहर निकाल फेंका है। अब देखना होगा कि कहीं अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के साथ भी तो ऐसा ही कुछ नहीं होने वाला।

First published on: Oct 30, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें