---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ओटीटी पर ‘बदनाम’ सीरीज का दबदबा, लगातार दूसरे हफ्ते बनी नंबर 1

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों किन फिल्मों और सीरीज का बोलबाला देखने को मिल रहा है। आखिर किस सीरीज ने नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है, चलिए आपको बताते है

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 11, 2025 14:39
Most Watched Web Series on OTT
Most Watched Web Series on OTT

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नए कंटेंट का बोलबाला रहता है। दर्शकों की पसंद के आधार पर फिल्मों और वेब सीरीज की रैंकिंग तय की जाती है। थिएटर में फिल्मों की कमाई उनके हिट या फ्लॉप होने का फैसला करती है, उसी तरह ओटीटी की दुनिया में व्यूज और पॉपुलेरिटी से ये तय होता है कि कौन-सा शो या फिल्म टॉप पर है। इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई नई वेब सीरीज और फिल्में आईं, लेकिन कुछ ही कंटेंट ऐसे रहे जो दर्शकों की पहली पसंद बने।

Ormax Media की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते भी कुछ वेब सीरीज और शोज ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी, तो कुछ ने चौंकाने वाली एंट्री की। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 फिल्में और सीरीज कौन से रहे?

---विज्ञापन---

 एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 

बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ ने इस हफ्ते भी सबसे ज्यादा व्यूज बटोरे हैं। 10.1 मिलियन व्यूज के साथ ये लगातार दूसरे हफ्ते पहले नंबर पर काबिज है। दर्शकों को इस सीरीज की कहानी और बॉबी देओल का किरदार काफी पसंद आ रहा है।

---विज्ञापन---

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4

बिजनेस आइडियाज और स्टार्टअप्स की दुनिया में रुचि रखने वालों के लिए ये शो किसी वरदान से कम नहीं है। ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ को 3.8 मिलियन व्यूज मिले हैं, जिससे ये इस हफ्ते की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है।

पावर ऑफ पंच

पिछले हफ्ते पांचवें पायदान पर रही ‘पावर ऑफ पंच’ इस बार दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जियो-हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को इस हफ्ते 3.5 मिलियन लोगों ने देखा।

डब्बा कार्टल

शबाना आजमी की दमदार परफॉर्मेंस से सजी ‘डब्बा कार्टल’ चौथे स्थान पर है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को 3.4 मिलियन व्यूज मिले हैं। पांच महिलाओं की ड्रग्स की सप्लाई में फंसने वाली कहानी दर्शकों को खूब भा रही है।

ऊप्स अब क्या?

अपनी अनोखी कहानी के चलते ‘ऊप्स अब क्या?’ ओटीटी दर्शकों की पसंद बनी हुई है। इस हफ्ते ये वेब सीरीज 2.8 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही है।

नादानियां

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज हुई और आते ही धमाल मचा दिया। पहले ही हफ्ते में इसे 2.4 मिलियन लोगों ने देखा, जिससे ये छठे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

धूम धाम

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘धूम धाम’ भी इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन कर रही है। नेटफ्लिक्स पर इसे 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस फिल्म में एक कपल की कहानी दिखाई गई है जिन्हें एक ही रात में एक दूसरे के बारे में काफी कुछ पता चलता है।

दोपहिया

अमेजन प्राइम वीडियो की नई रिलीज़ ‘दोपहिया’ को 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं। पंचायत जैसी टच वाली इस हल्की-फुल्की कॉमेडी सीरीज को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

दिल दोस्ती और डॉग्स

जियो-हॉटस्टार की ये वेब सीरीज लगातार दूसरे हफ्ते टॉप 10 में बनी हुई है। 1.7 मिलियन व्यूज के साथ ‘दिल दोस्ती और डॉग्स’ दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।

द व्हाइट लोटस सीजन 3

‘द व्हाइट लोटस’ का तीसरा सीजन भी इस हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। जियो-हॉटस्टार पर रिलीज इस शो को 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Pushpa 2 को पछाड़कर ये बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, अब तक 13 मिलियन के करीब व्यूज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 11, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें