Most Awaited OTT Release: सिनेमाघरों से ओटीटी प्लेटफॉर्म तक हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आती हैं। नवंबर की शुरुआत में कुछ बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हुई तो कुछ फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा दिसंबर महीने में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली लिस्ट में शामिल हैं। मेकर्स भी सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव और जियो सिनेमा पर फिल्में रिलीज करते हैं। आज हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिनका सोशल मीडिया पर न सिर्फ हाइप देखने को मिल रहा है, बल्कि उनकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार भी है। यहां देखें पूरी लिस्ट…
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 12 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 208.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यही नहीं अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अब फैंस ‘भूल भुलैया 3’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 क्यों होगी खास? ये 5 कारण बॉक्स ऑफिस पर मचा देंगे धमाल
सिंघम अगेन
अजय देवगन और करीना कपूर की मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 214.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी काफी चर्चा में रहा है। अब फैंस इसकी ओटीटी रिलीज पर नजर बनाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
जोकर: फोली ए ड्यूक्स
टॉड फिलिप्स के डायरेक्शन में बनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में जोकिन फीनिक्स का आइकॉनिक किरदार देख फैंस पागल हो गए थे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली थी। अब फैंस इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
अमरन
राजकुमार पेरियासामी की निर्देशित तमिल वॉर फिल्म ‘अमरन’ को पिछले महीने 31 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि साई पल्लवी, राहुल बोस और भुवन अरोड़ा का अहम किरदार है। यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ पर बेस्ड है, जिसे ओटीटी पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
स्क्विड गेम
साउथ कोरियन की पॉपुलर थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। यह सीरीज भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी। अब फैंस ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
कुछ वक्त पहले मेकर्स ने दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। यह वेब सीरीज 26 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
आश्रम
मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा के निर्देशन में बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आश्रम’ का पहला सीजन 28 अगस्त, 2020 में एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया था। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल वाली इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं।
वहीं चौथे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने फिलहाल ‘आश्रम 4’ की स्ट्रीमिंग पर कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने दिसंबर में इसे रिलीज कर दिया जाए।