---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कब और क्यों शुरू हुआ था पंकज झा का Mirzapur के कालीन भैया से विवाद? पंकज त्रिपाठी ने किया रिएक्ट

Pankaj Tripathi on Pankaj Jha Comment: पंचायत सीरीज के एक्टर पंकज झा ने पिछले दिनों पंकज त्रिपाठी के बारे में कहा था कि वो अपने स्ट्रगल को ग्लैमराइज करते हैं। अब उनके इसी बयान पर पंकज त्रिपाठी ने अपना रिएक्शन दिया है। चलिए जानते हैं पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 29, 2024 20:12
Pankaj Tripathi on Pankaj Jha Comment
Pankaj Tripathi on Pankaj Jha Comment

Pankaj Tripathi on Pankaj Jha Comment: प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पंचायत’ में विधायक जी का रोल निभाने वाले अभिनेता पंकज झा ने हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर चुटकी ली थी। दरअसल पंकज झा ने उनपर आरोप लगाया था कि लोग अपने स्ट्रगल को भी इस तरह से दिखाते हैं जिससे कि उन्हें फायदा पहुंचे। वो अपने संघर्ष को भी ग्लैमराइज करते हैं।

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने साफ किया है कि वो ऐसा कुछ नहीं कहते हैं जो सच है बस वही कहते हैं। वो अपने इंटरव्यू में सच ही बताते हैं। पंकज ने कहा कि वो अपने स्ट्रगल को कभी भुनाने की कोशिश नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर मैं कभी रिएक्ट नहीं करता हूं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि ऐसा जरूर था कि जब वो काम की तलाश में थे उनकी पत्नी घर चलाने के लिए काम करती थीं। उन्होंने अपनी बात में ये भी जोड़ा कि कोई भी एक्टर हो उसे अपनी जर्नी अकेले ही पूरी करनी होती है।

दोनों के बीच विवाद आखिर कब शुरू हुआ?

पंकज झा और पंकज त्रिपाठी की इस ज़ुबानी जंग की शुरुआत तब शुरू हुई थी जब पंकज झा ने बताया था कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया है। बस इसके बाद दोनों के बीच एक विवाद शुरू हो गया। पंकज झा ने अनुराग कश्यप और फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पर ये बयान दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि पंकज त्रिपाठी अपने संघर्ष की कहानी को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर और रोमांटिसाइज करके बताते हैं।

---विज्ञापन---

पंकज झा के मन में रह गई कसक

पंकज झा ने कहा था कि अनुराग कश्यप की फिल्म में उन्हें सुल्तान कुरैशी का रोल ऑफर हुआ था। दरअसल जब ये रोल उन्हें ऑफर हुआ था तब वो मुंबई में नहीं थे, वहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उनका इंतजार ना करते हुए रोल पंकत्र त्रिपाठी को दे दिया था।

यह भी पढ़ें: मेरी शक्ल अच्छी नहीं थे मगर पैसे थे मेरे पास, चौकीदारी करने पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

 

First published on: Jun 29, 2024 08:12 PM

संबंधित खबरें