---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आग उगलता दानव, अकेली राजकुमारी; Netflix की इस फिल्म को देख भूल जाएंगे पलकें झपकाना!

Netflix Movie: अगर आपको इमेजिनेशन पर आधारित फिल्में देखने का शौक है, तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक दिलचस्प सस्पेंस और एक्शन फिल्म लेकर आए हैं।

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Feb 25, 2025 13:46
millie bobby brown starrer damsel watch on netflix dark fantasy adventure movie
Netflix Movie File Photo

Netflix Movie: पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ तो आपने देखी ही होगी। अगर आपको इस तरह की एडवेंचर-फैंटेसी और एक्शन से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो आज हम आपके लिए ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपको सरप्राइज करने के लिए काफी है। ड्रैगन पर बेस्ड अभी तक कई फिल्में पहले भी आ चुकी हैं। यहां जिस फिल्म के बारे में बात हो रही है, उसमें आग उगलने वाला दानव और एक राजकुमारी की कहानी दिखाई गई है।

क्या है फिल्म का नाम?

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म का नाम ‘डेमसेल’ (Damsel) है, जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी। ये डार्क फैंटेसी फिल्म है, जिसमें मिली बॉबी ब्राउन मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। उनके अलावा फिल्म में निक रॉबिन्सन और एंजेला बैसेट जैसे स्टार्स नजर आए हैं। इस फिल्म को IMDb पर 6.1 की रेटिंग मिली है।

---विज्ञापन---

क्या है डेमसेल की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक राजकुमारी एलोडी पर बेस्ड है, जिसके पिता अपने राज्य का कर्जा उतारने के लिए उसे दूसरे राज्य ऑरिया के राजकुमार हेनरी के साथ उसकी शादी तय कर देते हैं। एलोडी की सौतेली मां ऑरिया सल्तनत के नापाक इरादों को भांप लेती है और एलोडी को शादी नहीं करने की सलाह देती है लेकिन ये शादी हो जाती है। शादी के तुरंत बाद एलोडी के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में उसने सपने में नहीं सोचा होता है। उसका पति हेनरी उसे एक गहरी गुफा में फेंक चुका होता है, जहां सिर्फ आग ही आग है और एक भयानक दानव जो सिर्फ आग उगलता है। एलोडी कैसे अपनी जान बचाकर उस गुफा से बाहर निकलती है, ये कहानी का मेन पार्ट है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Prime Video की इस फिल्म में हर मिनट मिलेगा सस्पेंस, 2 घंटे 27 मिनट तक नहीं होंगे बोर!

एक्शन सीन्स काफी जबरदस्त

फिल्म ‘डेमसेल’ को जुआन कार्लोस फ्रेस्नाडिलो ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मिली बॉबी ब्राउन ने शानदार किरदार निभाया है, जिन्हें पहले वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में देखा जा चुका है। इस डार्क फैंटेसी फिल्म में एक्शन सीन्स काफी मजेदार हैं। फिल्म का ड्यूरेशन 1 घंटे 50 मिनट का है, जो आपको बोर नहीं करेगा।

First published on: Feb 25, 2025 01:44 PM

संबंधित खबरें