---विज्ञापन---

पाकिस्तानी एक्ट्रेस 4 शादियों के बाद भी सिंगल, बनी भारत की बहू, एक फिल्म के बाद फ्लॉप

Pakistani Actress Who Got Married four Times: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो पाकिस्तान से अपनी किस्मत आजमाने आई थी लेकिन एक फिल्म के बाद फ्लॉप हो गई। अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 10, 2024 13:52
Share :
Pakistani Actress Who married Four Times
Pakistani Actress Who married Four Times

Pakistani Actress Who Got Married four Times: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेता-अभिनेत्रियों की शादी और व्यक्तिगत जीवन की चर्चाएं हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इनमें से एक अभिनेत्री ऐसी हैं जिनका नाम सुनते ही उनका शादीशुदा जीवन और बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें सामने आती हैं, वो एक्ट्रेस हैं जेबा बख्तियार। पाकिस्तान की इस मशहूर अभिनेत्री ने बॉलीवुड में साल 1991 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘हेना’ से कदम रखा जो राज कपूर की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म ने जेबा को रातों-रात स्टार बना दिया, लेकिन उनकी व्यक्तिगत जिंदगी ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा।

जेबा बख्तियार की बॉलीवुड में एंट्री

जेबा बख्तियार पहले से ही पाकिस्तान की एक फेमस अभिनेत्री थीं, लेकिन जब ‘हेना’ फिल्म में उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ, तो उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बना ली। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया। राज कपूर के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म के तौर पर ये प्रोजेक्ट रणधीर कपूर के निर्देशन में बना, और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली। हालांकि इस सफलता के बाद जेबा की बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं चलीं।

---विज्ञापन---

जेबा बख्तियार का बॉलीवुड करियर

‘हेना’ के बाद ज़ेबा ने कुछ और फिल्मों में काम किया, जैसे कि ‘मोहब्बत की अरजू’, ‘स्टंटमैन’ और ‘जै विक्रांत’ लेकिन इन फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद जेबा ने पाकिस्तान लौटने का फैसला किया और वहां कई फिल्में कीं। साल 1995 में उन्होंने ‘सर्गम’ जैसी फिल्म में काम किया। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा। 2001 में उन्होंने फिल्म ‘बाबू’ को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया और 2014 में ‘मिशन 021’ बनाई।

---विज्ञापन---

Rishi Kapoor's Pakistani co-Star Zeba Bakhtiar Aka Henna Misses Him, Says 'Am Yet to Believe That my Dear Friend is Gone' | India.com

जेबा की निजी जिंदगी में भी हलचल

जेबा बख्तियार का व्यक्तिगत जीवन भी बहुत चर्चा में रहा। उन्होंने चार बार शादी की। उनका पहला निकाह 1985 में सलमान वलियानी से हुआ था। इसके बाद 1989 में उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से हुई, लेकिन ये शादी भी एक साल में ही टूट गई। इसके बाद जेबा ने मशहूर गायक और संगीतकार आदनान सामी से शादी की जो अपने समय में एक बड़ी चर्चा का विषय था। उनका ये विवाह भी 1997 में टूट गया। इस शादी से उन्हें एक बेटा आजान सामी खान हुआ। इसके बाद जेबा ने 2009 में पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ सोहेल खान लेघारी से शादी की, लेकिन ये शादी भी एक साल में खत्म हो गई।

जेबा बख्तियार का परिवार

जेबा बख्तियार पाकिस्तान के एक ताकतवर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता याह्या बख्तियार एक मशहूर वकील, राजनीतिज्ञ और प्री-इंडिपेंडेंस मुस्लिम लीग के एक्टिविस्ट थे। उनका परिवार हमेशा समाज में अपनी मजबूत स्थिति रखता है।

आज जेबा पाकिस्तान में रह रही हैं और अपनी फिल्मों और निजी जीवन के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि उनका बॉलीवुड करियर काफी छोटा सा था, लेकिन उनकी शख्सियत और व्यक्तिगत जीवन की घटनाओं ने उन्हें लगातार मीडिया में बनाए रखा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 5 बायस्ड फैसलों ने पलटी बाजी, बदल गया खेल का पूरा समीकरण!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 10, 2024 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें