---विज्ञापन---

दुल्हन बनीं K3G की छोटी POO, जानें कौन हैं Malvika Raj के दुल्हे राजा?

Malvika Raj Wedding: मालविका राज (कभी खुशी कभी गम' की छोटी POO) शादी के बंधन में बंध गई है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज आते ही छा गई।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 30, 2023 20:10
Share :
Malvika Raj Wedding with Pranav Bagga
instagram

Malvika Raj Wedding: ‘कभी खुशी कभी गम’ की छोटी POO, जिसने हर किसी के दिल में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। छोटी POO अब रियल लाइफ में बड़ी हो गई हैं और उन्हें उनके सपनों का राज कुमार भी मिल गया है।

जी हां, मालविका राज (कभी खुशी कभी गम’ की छोटी POO) शादी के बंधन में बंध गई है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज आते ही छा गई। फैंस कपल की शादी की फोटोज को जमकर लाइक कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं मालविका राज के दूल्हे राजा?

यह भी पढ़ें- पर्सनल वीडियो लीक मामले में Rakhi Sawant को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत, Adil Durrani ने ड्रामा क्वीन पर लगाए हैं आरोप

कौन हैं मालविका राज के दूल्हे राजा?

मालविका राज ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है। हाल ही में कपल ने सगाई की थी, जिसकी फोटोज फैंस को बहुत पसंद आई थी। बता दें कि मालविका राज के पति प्रणव बग्गा एक बिजनेसमैन हैं और वह डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, जिम और एक फैशन कंपनी के भी डायरेक्टर हैं। अब मालविका राज और प्रणव बग्गा ने एक-दूसरे से शादी कर ली है। कपल की शादी की फोटोज सामने आ गई है। अपने शादी के जोड़े में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

मालविका ने शेयर की फोटोज

बता दें कि मालविका राज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की है, जिनमें वो बेहद सुंदर लग रही है। साथ ही उनके पति भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, इस फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हुए हैं। #MalusLoveBug #Married और #Forevine शामिल है।

बला की खूबसूरत लगी मालविका तो दूल्हे राजा ने भी लूटी महफिल

वहीं, अगर मालविका राज के शादी के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने अपने वेडिंग डे के लिए पवन और प्रणव हाउते कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किया ड्रेस पहना है, जो उनपर खूब जच रहा है। अपने शादी के जोड़े में मालविका बला की खूबसूरत लग रही है। साथ ही उनके पति ने येलो हैवी एम्ब्रायडरी शेरवानी पहनी है, जिसमें वो भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं। कपल की शादी की फोटोज पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Nov 30, 2023 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें