TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Malaika Arora ने रीक्रिएट किया जीनत अमान का आयकॉनिक सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’, यहां देखें

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लंबे समय के बाद अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उनका एक ग्लैमरस डांस नंबर जल्द ही आने वाला है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट आइटम नंबर का नाम है ‘आप जैसा कोई’ (Ap Jaisa Koi), यह सॉन्ग आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की […]

Malaika Arora ने रीक्रिएट किया जीनत अमान का आयकॉनिक सॉन्ग 'आप जैसा कोई', यहां देखें
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) लंबे समय के बाद अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उनका एक ग्लैमरस डांस नंबर जल्द ही आने वाला है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट आइटम नंबर का नाम है 'आप जैसा कोई' (Ap Jaisa Koi), यह सॉन्ग आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) का है। ये गाना बॉलीवुड की आयकॉनिक डीवा जीनत अमान की 1980 की फ़िल्म 'कुर्बानी' का रीमेक है, जिसकी वाइब असली सॉन्ग से बिल्कुल अलग है।
और पढ़िए - Katrina Kaif: पेस्टल साड़ी और खुले बालों में कैटरीना ने दिखाया दिलकश अंदाज, फैंस की थमी धड़कन
गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है और बदले गए बोल को ज़हरा एस खान और अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज दी है। जबकि असल गीत को नाज़िया हसन ने गाया था, जिसके बोल इंदीवर ने और संगीत बिद्दू ने दिए थे। ओरिजिनल सॉन्ग में ज़ीनत अमान को मूल रूप में एक लाल आउटफिट में देखा गया था, जो दर्शकों के बीच फ़िरोज़ खान के साथ एक क्लब में परफॉर्म करती दिख रही हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा ने एक शॉर्ट शिमरी आउटफिट पहन रखी है। वहीं गाने के अंत में आयुष्मान खुराना की भी एंट्री होती दिखाई गई है। और पढ़िएDhoni Viral Dance Video: ‘गंदी बात’ गाने पर पंड्या संग झूमे धोनी, पत्नी साक्षी संग भी किया जबरदस्त डांस

यहां देखें सॉन्ग-

आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---