Madhuri Dixit On Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया है। वहीं, आम से लेकर सेलेब्स तक में इस फिल्म के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड के कई सितारे ‘जवान’ को देखने के लिए पहुंचे हैं। इस बीच अब माधुरी दीक्षित ने भी शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। चलिए जान लेते हैं कि एक्ट्रेस ने किंग खान की तारीफ में क्या कहा?
यह भी पढ़ें- फूट-फूटकर रो पड़े Sunny Deol, सिसकियां भरते हुए बोले- मैं इसके लायक नहीं…
माधुरी दीक्षित ने किया पोस्ट
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा है कि एक बार फिर आपके शानदार प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो रही हूं। मैं इसे थिएटर में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती’। बता दें कि माधुरी ने किंग खान की फिल्म का ट्रेलर भी शेयर किया है।

Madhuri Dixit On Jawan
करण जौहर ने भी शेयर की स्टोरी
वहीं, फिल्ममेकर करण जौहर ने भी शाहरुख खान की एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में सुपरस्टार गहन एक्सप्रेशन के साथ दिख रहे है। साथ ही करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है कि सम्राट। हर कोई शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांध रहा है। दर्शको को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है।

Madhuri Dixit On Jawan
जवान की स्टारकास्ट
बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म के ट्रेलर से साफ हो गया था कि दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो कर रही है, लेकिन फिल्म में एटली, विराज घिलानी और संजय दत्त का कैमियो भी फैंस के दिल को छू रहा है। बताते चलें कि किंग खान के अलावा फिल्म जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।










