TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

नन्हीं इनाया खेमू ने अपनी क्यूटनेस से जीता नेटिजेंस का दिल, आप भी देखें

मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आए दिन फैंस को क्यूट ट्रीट देती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने अपनी नन्हीं परी इनाया नाओमी खेमू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर बेहद प्यार मिल रहा है। अभी पढ़ें – Hrithik Roshan ने स्टेज पर छुए फैन […]

मुंबई: एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आए दिन फैंस को क्यूट ट्रीट देती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने अपनी नन्हीं परी इनाया नाओमी खेमू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर बेहद प्यार मिल रहा है। अभी पढ़ें Hrithik Roshan ने स्टेज पर छुए फैन के पैर, वीडियो हुआ वायरल एक्ट्रेस अपने वीडियो में शनिवार के दिन की दिनचर्या को एक वीडियो (Soha Ali Khan Video) के जरिए दिखाया है। इसमें वो बताने की कोशिश कर रही हैं कि छुट्टी के दिन नन्हीं इनाया का क्या काम होता है। क्लिप में छोटी सी इनाया (Inaaya Naumi Kemmu Video) को घर का काम करते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं आपने इसमें वो अपने अंदाज में सभी को कपड़ों में तह लगाना भी सिखा रही हैं। अगर आप कपड़े को मोड़ना नहीं आता तो, आप भी सोहा अली खान की बेटी, इनाया नाओमी खेमू से ट्यूटोरियल ले सकते हैं। वीडियो (Inaaya Naumi Kemmu cute Video) में देखा जा सकता है कि छोटी सी इनाया अपने कपड़ों को आसानी से मोड़ने के लिए एक दफ्ती का सहारा लेती हैं। इसमें तीन फ्लैप के साथ छोटे कार्डबोर्ड देखे जा सकते हैं। इनपर एक नंबर - 1,2,3 लिखे हुए हैं। अभी पढ़ें Urfi Javed ने टॉपलेस हो शरीर पर चिपकाया चांदी वर्क, फैन ने बताया, ‘काजू कतली’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे देखते हुए श्वेता बच्चन ने भी इनाया के लिए प्यार बरसाया है। उन्होंने लिखा, "ओह माय क्यूटनेस"। सोहा अली खान की बहन सबा पटौदी ने भी पोस्ट पर लिखा,"वाह, होशियार लड़की।" अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.